मुंगेली। रविवार की सुबह मुंगेली के रामगढ़ सब्जी बाजार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने एक युवक पर पहले पेट्रोल डाल दिया फिर हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले से घबराए युवक बदहवास होकर भागने लगा तो महिला भी बाजार में दौड़ाने लगी। पूरे बाजार में दहशत फेल गई। इतने में पुलिस का एक सिपाही आया और महिला को पकड़ लिया।

मुंगेली के रामगढ़ क्षेत्र में रहने वाला जितेंद्र साहू पिछले काफी समय से रामगढ़ में ही रहने वाली सीमा साहू को परेशान कर रहा था। जितेंद्र साहू सब्जी बेचने का काम करता है तो महिला की भी सब्जी की खेती बाड़ी का काम है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र साहू कभी रास्ते में छेड़ देता तो कभी मोबाइल पर उसे परेशान करता। दो बच्चों की ब्याहता महिला जितेंद्र साहू की हरकतों से परेशान थी। आखिर रविवार को उसकी सब्र का बांध टूट गया और उसने जितेंद्र साहू को सबक सिखाने का निश्चय कर लिया। रोज की तरह जब सुबह जितेंद्र साहू सब्जी बेचने बुधवारी बाजार पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठी सीमा साहू ने पहले तो उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फिर अपने पास रखे हंसीये से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उसके गर्दन पर गंभीर चोट लगी । हमले के बाद बदहवास जितेंद्र साहू भागने लगा। लेकिन महिला का दिल नहीं भरा और वह उसकी जान लेने के लिए उसके पीछे भागने लगी। आसपास के लोग इस घटना को देखकर सकते में रह गए। तभी मौके पर थाने का एक सिपाही योगेश यादव पहुंच गया जिसमें महिला को किसी तरह रोका और समझाइश देकर शांत किया। इसके बाद घायल जितेंद्र साहू को मुंगेली जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होता देख बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाली सीमा साहू को गिरफ्तार कर लिया है ।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरFebruary 10, 2025आबकारी विभाग ने पकड़े डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब, तस्करी में पंकज सिंह और जय बघेल का आ रहा है नाम, भूटान के परमिट पर कर रहे थे तस्करी
रायपुरFebruary 10, 2025आयुष्मान योजना में गड़बड़ी, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों में स्वास्थ विभाग की दबिश, 15 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
रायपुरFebruary 10, 2025रायपुर से तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पांच साल से रह रहे थे, बनवा लिए थे आधार कार्ड और वोटर ID, इराक जाने की थी तैयारी
रायपुरFebruary 9, 202556 ब्राह्मण बटुकों का विधि विधान से हुआ उपनयन संस्कार, समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का आयोजन