बिलासपुर। बिजली विभाग के सब स्टेशनों में काम करने वाले ऑपरेटरों का भरपूर शोषण हो रहा है। एक तो समय पर कभी वेतन नहीं मिलता ऊपर से हर महीने वेतन में कटौती की जा रही है। इसको लेकर ऑपरेटरों में भारी आक्रोश है और समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद विद्युत विभाग ने सब स्टेशनों के मेंटेनेंस से लेकर संचालन की जिम्मेदारी निजी फर्मों को दिया जा रहा है। लेकिन सब स्टेशन के ठेकेदार हर दृष्टि से वहां काम करने वाले कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कम सेलरी देकर अधिक समय तक काम लिया जा रहा है। ताजा मामला विद्युत विभाग के रायगढ़ संभाग का है। यहां के सब स्टेशनों के संचालन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी JBS कंपनी को दिया गया है। लेकिन कंपनी काम हाथ में लेते ही मनमानी करना शुरू कर दिया है। यहां के सब स्टेशनों में काम करने वाले कर्मचारियों को कभी भी समय पर वेतन नहीं दे रहा है ऊपर से प्रत्येक कर्मचारियों के वेतन से पांच सौ रुपए की कटौती कर रहा है। कंपनी द्वारा किए जा रहे इस कतौती से ऑपरेटरों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है की कंपनी हर महीने वेतन कटौती करके लाखों रुपए का घोटाला कर बीरहा है।
विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने आज कार्यपालन निदेशक, रायगढ़ ज्ञापन सौंपकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया ,जिला रायगढ़ शक्ति सारंगढ़ ,जांजगीर चांपा , अवैध वसूली हो रहा है 1 सप्ताह के अंदर निराकरण नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जवाबदारी जेबीएस कंपनी एवं विभाग की होगी।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील