बिलासपुर। हत्या करने की योजना बनाकर आधी रात में बलवा करने वाले 6 युवकों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लड़ा और टांगिया को जप्त किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अवधराम यादव पिता पुसउराम यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ईमलीभाठा सरकण्डा का दिनांक 23.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रात्रि करीब 12.00 बजे घर के बाहर लड़ाई झगड़ा का आवाज सुनकर बाहर आया तो देखा कि इसके लड़के जागेश, अजय एवं उसके दोस्त अमित भगत व अन्य के साथ आकाश मिरी, गोलू मिरी, रघु, सोनू सूर्यवंशी, बबलू धुरी, रवि यादव एवं अन्य लाठी डंडा, टंगिया, ईंट, पत्थर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तब वह अपने पत्नि के साथ बीच बचाव करने गए तो इनके साथ भी मारपीट की। मारपीट करने से मुझे, मेरी पत्नि एवं मेरे लड़के जागेश यादव, अजय यादव तथा लड़के का दोस्त अमित भगत को चोंट आई है। हमले में घायल सभी लोगों को सिम्स अस्ताल में भर्ती किया गया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद आरोपियों के धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह ने टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की। फिर पृथक-पृथक स्थानों से 24.05.2023 को पकड़कर पूछताछ किया गया तो घटना करना स्वीकार किये। मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा, टांगी जप्त कर आहतो के डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 भादवि जोड़ा गया एवम विधिवत् आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
नाम आरोपी
01. आकाश मिरी उर्फ छोटू पिता स्व. रामचरण
उम्र 29 वर्ष ।
02. गोलू उर्फ अजय मिरी पिता स्व. रामचरण
उम्र 32 वर्ष ।
03. रघु श्रीवास उर्फ छोटू पिता राजेन्द्र श्रीवास
उम्र 29 वर्ष ।
04. सोनू सूर्यवंशी उर्फ सूरज पिता ईश्वर सूर्यवंशी
उम्र 25 वर्ष ।
05. बबलू उर्फ सनत धुरी पिता द्वारिका धुरी उम्र
25 वर्ष ।
06. रवि यादव पिता सुरेश यादव उम्र 26 वर्ष
सभी निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश ध्रुव, प्र. आर. प्रमोद सिंह आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय का विशेष योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़December 1, 2023देशी शराब में कचरा और कीड़ा, दो फैक्ट्रियों से आई 7189 पेटी शराब जप्त, नष्ट करने के निर्देश, 3 करोड़ का जुर्माना भी
बिलासपुरDecember 1, 2023किसानों की पर्ची में धान खपा रहा था बिचौलिया, 225 कट्टा धान जब्त, किस खरीदी केंद्र चल रहा था गोरखधंधा जानने के लिए पढ़े खबर…
बिलासपुरDecember 1, 2023हाईकोर्ट ने SP और TI पर की तल्ख टिप्पणी, कहा – थानेदार को नौकरी करना है की नही ?
बिलासपुरNovember 30, 2023कलेक्टर ने जिले में स्कूल, कालेज, अस्पताल और न्यायालय क्षेत्र को घोषित किया साईलेंस जोन, आदेश के उलंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई