मुर्गा पार्टी करना है तो धर्म नगरी रतनपुर पहुंचिए, मटन पार्सल कराइए और महामाया के मंदिर परिसर में छक के पार्टी मनाइए…

बिलासपुर। रतनपुर को हम सब धर्म नगरी के नाम से जानते है। क्योंकि यहां पर मां महामाया विराजी हुई है। लेकिन जल्द ही मंदिर परिसर मुर्गा और मटन पार्टी के लिए लोकप्रिय होने जा रही है। जिसको भी पार्टी करना है मुर्गा या मटन का पार्सल कराइए और पहुंच जाइए मदर परिसर में और खूब मजे से पार्टी करिए।
पर्यटन मंडल के नक्शे में रतनपुर कब आएगा ये तो पर्यटन मंडल के अध्यक्ष जाने लेकिन मंदिर के ट्रस्टियों ने इसकी शुरुआत जरूर कर दी है। आजकल महामाया मंदिर परिसर में नियमित रूप पार्टी किया जा रहा है। वो भी ऐसी वैसी पार्टी नहीं मुर्गा और मटन की पार्टी। लोग शहर से पार्सल लेकर या घर से मुर्गा या मटन बनाकर समूह में मंदिर परिसर पहुंच रहे है और की भरके पार्टी मना रहे है। पार्टी मनाकर गंदगी समेटकर फेंकने की भी जहमत नहीं उठा रहे है। पत्तल, जूठन, हड्डी वही परिसर में ही छोड़कर चले जा रहे है। अब महामाया के मंदिर परिसर में इसकी अनुमति कौन दे रहा है ये जांच का विषय हो सकता है। लेकिन जिस तरह से यहां पार्टी मनाई जा रही है उससे स्पष्ट हो गया है की मंदिर के ट्रस्टी अब केवल नाम ले ट्रस्टी रह गए है उनका मंदिर परिसर के प्रबंधन, रखरखाव से कोई मतलब नहीं है। अब वहां अनुशासन नाम की चीज नही रह गई है। मजेदार बात तो ये है की जहां पार्टी चलती है महामाया मन्दिर ट्रस्ट के लोगो का आना जाना आम बात है और आम दर्शनार्थियों का भी आना जाना रहता है। लेकिन इस पार्टी को रोकने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *