नई दिल्ली। CBI के स्पेशल जज को ED ने गिरफ्तार किया है। ED ने यह कार्रवाई रिश्वतखोरी और मनीलोंड्रिन के आरोप में की है। देश में यह पहला मामला है जिसमे एक जज को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा में CBI के स्पेशल जज सुधीर परमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर रियल एस्टेट कंपनी आईआरईओ ग्रुप और M 3 M ग्रुप से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने का आरोप है। उन्हें गुरुग्राम से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कस्टडी में लिया गया है। ईडी ने इससे पहले परमार के भतीजे अजय परमार, रियल एस्टट कंपनी के दो प्रमोटर्स बसंत बंसल और पंकज बसंल और आईआरईओ के मालिक एवं एमडी ललित गोयल को गिरफ्तार किया था। मनीलॉन्ड्रिंग का यह मामला अप्रैल में हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पंचकूला में विशेष पीएमएलए अदालत में तैनात विशेष सीबीआई जज सुधीर परमार, उनके भतीजे अजय परमार के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है.
एफआईआर के मुताबिक ईडी का कहना है कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सुधीर परमार ईडी के आपराधिक और अन्य मामलों में आरोपी रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और आईआरईओ के ललित गोयल की मदद कर रहे थे। इन आरोपियों का मामला उनकी ही अदालत में लंबित है।
ईडी ने एक बयान जारी करके कहा है कि एसीबी की एफआईआर में कहा गया है कि गंभीर कदाचार, आधिकारिक पद का दुरुपयोग और उनकी अदालत में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ/रिश्वत की मांग और स्वीकृति की घटनाएं देखी गईं। एसीबी केस दर्ज होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने परमार को निलंबित कर दिया था।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी