जशपुर। जशपुर जिले के लोखंडी में छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। एसपी ने इस सफलता के पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में अपहरण की इस घटना से पुलिस प्रशासन के साथ आसपास के पूरे इलाकों में हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर पुलिस ने टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी और अपहृत छात्रा की सकुशल बरामदगी में जुट गई थी। साथ ही सरहदी थानों को सूचित कर संभावित मार्गों पर नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को घटना कारित वाहन की जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और छात्रा को सकुशल बरामद किया है। बताया जा रहा है की घटना के बाद पुलिस की नाकेबंदी से आरोपियो को बाहर निकलने का अवसर नहीं मिला और लड़की को जंगल में छुपाकर रखा था। इसी दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और घेराबंदी करके न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि छात्रा को भी बरामद कर लिया। बहरहाल अपहरण के इस मामले में जशपुर पुलिस ने जिस तत्परता से महज कुछ घंटों में सफलता हासिल की है उसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने पूरी टीम को 5000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित लोदाम चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांव की कक्षा 11 वीं की छात्रा अमीषा भगत रोजाना की तरह अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। जानकारी के मुताबिक वह अपने घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि रास्ते में स्लेटी रंग की बड़ी कार उनके पास आ कर रुकी।कार सवार बदमाशों ने पहले तो अमीषा की सहेली को धक्का मार कर दूर धकेल दिया फिर अमीषा को कार में खींचकर बिठाया और फरार हो गए।अमीषा की सहेली ने तत्काल इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी।स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी उसके परिजनों की दी। सूचना पाकर परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत की।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी