कोयला चोरों ने बना ली सुरंग, रोज कर रहे थे लाखों का कोयला चोरी, जब प्रशासन को लगी खबर तो उड़ गए होश…

कोरिया। जिले के दोमुज गांव में कोयला चोरों ने एक नहीं.. दो नहीं.. पूरे चार सुरंग बना लिए थे। इन सुरंगों से रोज लाखों रुपए का कोयला चोरी करके खुले बाजार में बेच रहे थे। जब अधिकारियों को इसकी खबर लगी तो तीन विभाग मिलकर सुरंग को बंद किया गया।

कोयला चोर जो भी करे कम ही है। खदान से बाहर निकलते ही कोयले की चोरी शुरू हो जाती है। कभी ट्रांसपोर्टर रास्ते में कोयला निकालकर बेच देता है तो कभी कोयले में मिट्टी मुरूम मिलाकर खेल किया जाता है। कोयले की चोरी में बड़े बड़े सफेदपोश शामिल है। लेकिन कोरिया जिले में कोयला की चोरी बड़े नायब तरीके से होती है। यहां चोरों ने कोयला चोरी करने के लिए बकायदा सुरंगे बना रखी है। जी हां हम बात कर रहे है कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत अंतर्गत वन परिक्षेत्र देवगढ़ के ग्राम दामुज की। यहां पर बकायदा सुरंग बनाकर अवैध रूप से कोयला उत्खनन किया जा रहा था। कोयला चोरी का सिलसिला यहां सालों से चल रही थी लेकिन इसकी भनक न तो वन विभाग को थी और न ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को थी !  जब अधिकारियों के संज्ञान में यह बात आई तो अवैध उत्खनन को रोकने के लिए वन अमला, SECL एवं पुलिस की टीम बनाई गई। अकेले कोई भी विभाग कोयला चोरों पर कार्रवाई करने की हिम्मत नही जुटा पा रही थी। तब संयुक्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया और भारी भरकम पुलिस बल की तैनाती के बीच अवैध सुरंगों को बंद करने का प्लान तैयार किया गया। इसके बाद 06 मार्च को 04 सुरंगों को चिन्हांकित कर बंद कराया गया है। अब जिला प्रशासन कोयला चोरों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है की उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। अवैध सुरंगों को बन्द कराने में वनमण्डल कोरिया की ओर से मंगल साय सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर, एस.ई.सी.एल. बैकुण्ठपुर की ओर से धीरेन्द्र सिंह, मैनेजर (सर्वेयर) एवं पुलिस बल सोनहत द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *