रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बस्तर में शराबी शिक्षक से तंग आ गए छात्रों ने शिक्षक को जूते-चप्पलें फेंककर भगाया। बच्चों का यह गुस्सा उस वक़्त फूटा जब शिक्षक नशे में धुत्त होकर फिर स्कूल पहुंचा और बच्चों से गाली-गलौच करने लगा। शराबी शिक्षकों पर जूते-चप्पल बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पलीभाटा प्राथमिक शाला का एक शिक्षक रोज शराब पीकर स्कूल आता था। बच्चों को पढ़ाने की बजाए नशे में धुत्त होकर नीचे दरी में सो जाया करता था। बच्चे जब उसे पढ़ाने को कहते तो उन्हें गालियां देता और डांटकर भगा देता था। ऐसे में स्कूल के बच्चे शराबी शिक्षक की करतूत से बहुत तंग आ गए थे। हफ्ते भर पहले वह जब फिर से शराब पीकर स्कूल पहुंचा। बच्चों ने उसे पढ़ाने को कहा तो उसने फिर से वही हरकत शुरू कर दी। ऐसे में गुस्साए बच्चों ने अपनी चप्पलें निकाली और उस पर फेंकना शुरू कर दिया। बच्चों को ऐसा करता देख शराबी शिक्षक ने अपनी बाइक स्टार्ट की और भागने लगा। बच्चे भी चप्पलें और जूते बरसाते हुए उसके पीछे भागे और नशेड़ी शिक्षक को स्कूल से खदेड़ दिया। यहां मौजूद किसी सख्श ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला दो-तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल आने पर चिंता जताया था और शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश विभाग के आला अधिकारियों को दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के सभी DEO को एक गाईड लाइन जारी किया था। लेकिन उस गाईड लाइन का कोई असर होता नहीं दिख रहा है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना
- बिलासपुरNovember 21, 2024शहर के सराफा बाजार में दिनदहाड़े लूट, बाइक से आए और झपट्टा मारकर लूट ले गए 3.50 लाख ₹
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार