रायपुर। नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खिलाफ FIR होगा। चुनाव आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ जुर्म दर्ज करने के निर्देश दिए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को भारी पड़ने वाली है। चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और छत्तीसगढ़ पुलिस को एफआईआर करने के आदेश दिए है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को दिल्ली में इस मामले को आयोग के सामने उठाया तो चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया और शुक्रवार को एफआईआर के आदेश दे दिए है। चरणदांस महंत ने 3 अप्रैल को भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान नरेंद्र मोदी को लाठी मारने और सिर फोड़ने की बात कही थी। जब इस बात पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने छत्तीसगढ़ी न समझने वाले लोगों को लेकर बयान जारी किया और कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ी नहीं समझते, वे लोग मेरी बात का बतंगड़ बना रहे हैं।
इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हम भी मोदी का परिवार हैं। दम है तो हम पर लाठी चलाएं। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी इस पर बयान जारी किया। दिल्ली में बीजेपी की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के हेट स्पीच का मामला उठाया तो बात आगे बढ़ गई। चूंकि महंत कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी या फिर राज्य का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नहीं कर सकता है। इस वजह से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय से एफआईआर का आदेश जारी किया गया है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना
- बिलासपुरNovember 21, 2024शहर के सराफा बाजार में दिनदहाड़े लूट, बाइक से आए और झपट्टा मारकर लूट ले गए 3.50 लाख ₹
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार