बिलासपुर। तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होते ही बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 लोगों ने लिए आवेदन है। आज एक युवक 25 हजार का सिक्का लेकर आवेदन लेने पहुंचा था। जिले चलाने पटाने के लिए कहकर लौटा दिया गया है। आज बसपा से चुनाव लड़ने के लिए सुदीप श्रीवास्तव ने भी आवेदन लिया है। जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अटल श्रीवास्तव के बेहद करीबी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने तीसरे चरण की लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता आवेदन लेने कलेक्ट्रेट पहुंचने लगे है। पहले दिन आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किए है लेकिन 8 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन ले लिए है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। पहले दिन निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में महेश कुमार सोनवानी, लक्ष्मण पाठक, देवेन्द्र सिंह यादव, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, सालिकराम जोगी, देवप्रसाद, सुदीप श्रीवास्तव एवं आनंद उरांव हैं। इस प्रकार बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी अनिलेश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ 25 हजार रुपए के सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा था। दो बोरियों में सिक्के देखकर चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारी के होश उड़ गए। हड़बड़ाए अधिकारियों ने तो पहले उसे नामांकन फार्म देने से मना कर दिया, लेकिन कुछ बहस करने के बाद वह कलेक्टर से फरियाद करने पहुंच गया। इसके बाद फिर उसे पैसे लाने के लिए कहा गया। पशोपेश में पड़े अधिकारियों उसे एक बार फिर नियमों का हवाला देकर बैंक से चालान पटाकर सोमवार को आने को कहा गया है। युवक अपने साथ एक, दो और पांच रुपए के सिक्के दो बोरियों में लेकर पहुंचा था। युवक बकायदा अलग अलग सिक्कों को अलग अलग पॉलिथीन में गिनकर लाया था। बताया जा रहा है की युवक विधानसभा चुनाव में भी 10 हजार रुपए के सिक्के लेकर आवेदन लेने पहुंचा था। तब उसे आवेदन दे दिया गया था।लेकिन जब लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे अलग-अलग नियम कानून बढ़ाकर वापस भेजने की कोशिश की और बैंक चालान पटाकर सोमवार को वापस आने के लिए कह दिया।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरOctober 6, 2024न्यू वंदना हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन के उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम संपन्न
- बिलासपुरOctober 6, 2024लूट के नियत से व्यापारी पर चाकू से हमला, 2 नाबालिग समेंत 9 आरोपी गिरफ्तार, चाकू, मोबाइल और बाइक जप्त
- बिलासपुरOctober 6, 2024पड़ोसियों की प्रताड़ना से महिला ने की खुदकुशी, सोसल मीडिया में लाइव आकार बताई अपनी पीड़ा और आरोपियों के नाम
- बिलासपुरOctober 6, 2024काली के सामने खुद की काट दी गर्दन, मौत, 48 घंटे से कर रहा था अनुष्ठान, कहां की है घटना.., पढ़े खबर…