भाजपा के पास जुमले और झूठ की गारंटी – कन्हैया कुमार, स्वाभिमानी कांग्रेसियों के बारे में क्या कहा पढ़े खबर…

बिलासपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और JNU के पोस्टर ब्वाय कन्हैया कुमार का कहना है कि मोदी है तो देश में बेरोजगारी बढ़ेगी, मोदी है तो महंगाई बढ़ेगी, मोदी है तो गरीब और गरीब होगा, भाजपा के पास जुमले और झूठ की गारंटी है। जबकि कांग्रेस के पास न्याय और सकारात्मक विचार है। आयातित प्रत्याशी को टिकट देने पर कहा कि बिलासपुर और दुर्ग के बीच बंटवारा मत करिए। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा पूछते है कि 70 साल कांग्रेस ने क्या किया ? तो उन्हें भी बताना चाहिए की 35 साल में आपने क्या किया है। मोदी जी रोजगार को लेकर एक शब्द भी नहीं बोलते। जबकि देश के नवजवानों और छत्तीसगढ़ वासियों को सोचना चाहिए कि वे बेरोजगारी पर क्यों बात नही करते। जो काम हमारे पिता करके है हम नही कर पा रहे है। हमारे पिता घर या मकान बना लेते थे। लेकिन आज का युवा क्यों नहीं बना पा रहा है। क्योंकि उसके पास रोजगार नहीं है। इसे हर युवाओं को सोचना चाहिए और इस आर्थिक असमानता को दूर करना चाहिए। कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र में महिलाओं को एक लाख रुपए हर साल देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर रेलवे जोन सबसे ज्यादा कमाई देने वाला जोन है लेकिन वहां सुविधा नाम की चीज नहीं है, सैकड़ों यात्री ट्रेन बंद है, बुजुर्गों को मिलने वाली छूट बंद हो गई है, प्लेट फार्म टिकिट का दर बढ़ा दिया गया है और सुविधाओं को घटा दिया गया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में रोजगार का मुद्दा, महंगाई का मुद्दा और विकास का मुद्दा छोड़कर भाजपा राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। जबकि देश को विकास चाहिए, महंगाई कम होना चाहिए, बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए। भाजपा के लोग कह रहे है राम जी पांच सौ साल वनवास में थे जिन्हें मोदीजी लेकर आए। मैं पूछता हूं कि आखिर भाजपा किस हिसाब से 500 साल कह रही है, क्योंकि राम जी तो 14 साल के वनवास में त्रेता युग में गए थे। फिर कैसे 500 साल हुआ। भाजपा लोगों के सामने झूठ बोल रही है। जब कन्हैया कुमार से democrecy.in ने पूछा की बिलासपुर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को ठोकर मारकर दुर्ग के नेताओं को टिकट दे दिया गया, क्या बिलासपुर के स्वाभिमानी कार्यकर्ता प्रत्याशी का साथ देंगे ? तो सवाल को किनारे करते हुए कहा कि आप लोग छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर को बांट दिए। बंटवारे की राजनीति से बचिए, जोड़ने की राजनीति करिए। जलियावाला बाग के शहीदों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वीर शहीद जनरल डायर की गोली खाने से भी नहीं डरे तो देश का युवा संविधान की लड़ाई लड़ने के लिए भी नहीं डरेगा। बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नही लगता कि भाजपा मेनीफेस्टो लेकर आएगी। क्योंकि वो तो ओवर कांफिडेंस पर है कि 400 सीट ला रहे है। इसका मतलब है कि उनका पूरा मामला सेट है, ये देश के मतदाताओं का मजाक उड़ा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *