बिलासपुर। भदौरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अश्लील गली देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वीडियो वायरल होते ही थाने में शिकायत करते हुए जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग की थी।
शनिवार को मस्तूरी विकासखंड के भदौरा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और JNU के पोस्टर ब्याव कन्हैया कुमार की चुनावी सभा थी। सभा समाप्त होते ही वे मंच से नीचे उतरे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को बाइट देने लगे। इसी बीच एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अश्लील गाली देते हुए नारे लगाए। उसके गाली देते ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी और पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला मना करने के बजाए मुस्कुराने लगे। इस घटना के बाद गाली देने वाला वीडियो वायरल होने लगा। तब मस्तूरी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल 13 अप्रैल 2024 को ग्राम भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की आमसभा थी। जिसके समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार द्वारा मीडिया को दी जा रही बाइट के दौरान वहां उपस्थित अरविंद सोनी द्वारा प्रधानमंत्री को अपमानित करने और उसके द्वारा लोक प्रशांति भंग करने की नीयत से अश्लील गाली दी गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर थाना मस्तूरी में आवेदक की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 294, 504 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर आरोपी अरविंद सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी और राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी