बिलासपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन आज एक उम्मीदवार ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अफसर अवनीश शरण के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही 12 लोगों ने निक्षेप राशि जमा करके आज आवेदन लिए। आज सालिकराम जोगीवंश ने नामांकन पत्र दाखिल किया। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अवकाश के दिनों को छोड़कर 19 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को एवं नामांकन वापसी की तिथि 22 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज आवेदन लेने वालों में श्रीकांत कासेर, तोखन राम साहू, कमल प्रसाद जांगड़े, रूपराम साहू, सचिदानंद कौशिक, अश्वनी कुमार रजक, नंदकिशोर राज, कृष्ण नन्दन सिंह, अनिलेश मिश्रा, याशुतोष कुमार लहरे, वेदमणी सिंह एवं डॉ. विष्णु प्रसाद, विष्णु यादव शामिल हैं। कांग्रेस नेता विष्णु यादव ने आवेदनपत्र लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बी फार्म आते तक कांग्रेस का प्रत्याशी तय हो गया है नही कहा जा सकता। कांग्रेस में अंतिम समय में भी प्रत्याशी बदलते रहे है। मेरा भी ऊपर के नेताओं से बात हो रही है और मुझे टिकट मिलने का आश्वासन मिला है। विष्णु यादव ने योग्यता के सवाल पर कहा कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है की देवेंद्र यादव बहुत ही योग्य व्यक्ति है। योग्य तो अंग्रेज भी हमसे ज्यादा हैं तो क्या उन्हे बुलाकर चुनाव लड़वा देगें क्या ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी देवेंद्र यादव बाहरी है। मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी अपना निर्णय बदलेंगे और यादव समाज के स्थानीय नेता को बिलासपुर से टिकट देंगे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह : 3 बजे कैंपस में पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सीपत के बाजार चौक में गुंडागर्दी, घर घुसकर किया प्राणघातक हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
- जांजगीर जिलाJanuary 14, 2025गार्ड को गोली मारकर 60 लाख रुपए की लूट, शराब दुकान का पैसा कलेक्शन करने पहुंची थी वैन
- बिलासपुरJanuary 14, 2025Whatsapp Bot में पूछे बिजली बिल की जानकारी, करें बिजली गोल होने, ट्रांसफर खराब होने या दुर्घटना की शिकायत