भाजपा का संकल्प पत्र ही मोदी की गारंटी, समान नागरिक संहिता को करेंगे लागू – अमर

बिलासपुर। पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल का कहना है कि भाजपा के संकल्प पत्र गांव, गरीब, महिला और युवा सभी वर्ग को लाभ पहुंचाने का संकल्प है। तीसरे कार्यकाल में कामन सिविल कोड को लागू किया जाएगा। भाजपा का संकल्प पत्र और मोदी की गारंटी को देश हित में बताया है।

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला समेत सभी वर्ग को लाभ देने वाला है। 1952 से लेकर हमारे जो विचार थे उसे पूरा करने का संकल्प भी लिया गया है। लोगो की जरूरत को कैसे पूरा करें इसका भी संकल्प है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल कामन सिविल कोड को लागू करने का भी संकल्प लिया गया है। समान नागरिक संहिता देश हित में है। हालांकि इसको लेकर व्यापक असहमति है लेकिन इसकी परवाह किए बिना देश हित में  इसे लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित सभी कल्याणकारी योजनाऐं जो अभी चल रही उसे आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया है। साथ ही भी कहा गया है की इन योजनाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा। संकल्प पत्र में नेशन फर्स्ट के भाव के साथ विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया गया है। आजादी के अमृत काल का ये पहला चुनाव है, जिसमें आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है। देश की अस्मिता, सुरक्षा, आस्था और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी की गारंटी इस संकल्प पत्र का आधार बना है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष के बुजुर्गो को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में और वह भी घर पहुंच सेवा दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ भी घर तक पहुंचे इसकी व्यवस्था की जाएगी। युवाओं को मुद्रा लोन के तहत अब 20 लाख तक का लोन दिया जायेगा ।प्रधानमंत्री आवास योजना आगे भी जारी रहेगी।किसानों के लिए जारी सारी योजनाओ का विस्तार किया जायेगा। स्वसहायता समूह में जुड़ी महिलाओ को दुग्ध योजनाओ से जोड़कर प्रशिक्षण उपरांत उन्हे बाजार उपलब्ध कराया जायेगा। संकल्प पत्र में बीते दस साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी संलग्न किया गया है। दो करोड़ लोगो को नौकरी देने मोदी सरकार की पिछली गारंटी को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार नौकरी नहीं देती बल्कि सरकारी रिक्त पदों पर भरती करती है और बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करती है। मंहगाई को लेकर किए गए सवाल पर श्री अग्रवाल ने कहा कि संकल्प पत्र में इसका भी समावेश किया गया है, मुद्रा स्फीति पर नियंत्रण करने के लिए समिति गठित करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *