शहर के दो युवा प्रोफेसरों को मेरीलैंड स्टेंट विश्व विद्यालय अमेरिका ने दी डाक्ट्रेट और डी.लिट की उपाधि

बिलासपुर। आज़ 28/04/2024 को बिलासपुर शहर के दो युवा प्रोफेसर हर्ष पांडेय और डॉ पुष्पराज लाजरस को मेरीलैंड स्टेंट विश्व विद्यालय अमेरिका के द्वारा उनके समाज में योगदान के लिए मानद उपाधि प्रदान किया। प्रोफेसर हर्ष पांडेय एक युवा समाजशास्त्री है उन्हें जनजाति समाज और भारतीय समाज के विशेषज्ञ के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में जाना जाता है। उन्होंने पड़ो, कंवर, उरांव, बैंगा आदि जनजातियों पर विशेष अध्ययन किया है। शहर के प्रसिद्ध हर्ष टयुटोरियल्स और हर्ष सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के संस्थापक हैं उनके संस्थान से अनेक युवा विभिन्न शासकीय विभाग में चयनित होकर कार्य कर रहे हैं उन्हें डाक्ट्रेट की मानद उपाधि “आदिवासी व पिछड़े क्षेत्रों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ” प्रदान की गई है। डॉ पुष्पराज लाजरस शुभम विहार के रहने वाले हैं तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली जिला कोरबा के प्रभारी प्राचार्य है उन्हें आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिए डी. लिट की उपाधि प्रदान की गई है। ज्ञात हो कि डॉ लाजरस सर ने पाली क्षेत्र में आदिवासी बालिकाओं के उच्च शिक्षा के लिए अथक प्रयास किया उन्होंने आस पास के गांवों में आटो रिक्शा के द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए बालिकाओं के अभिभावकों को उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्हें छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाया । विद्यार्थीयों के सुविधा के लिए बस मालिकों से व्यक्तिगत रूप से बात करके उसके समय में थोड़ा फेरबदल कराया फलस्वरूप शासकीय महाविद्यालय पाली में बालिकाओं के प्रवेश में अप्रत्याशित सफलता मिली। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं का विकास कर महाविद्यालय को क्लीन व ग्रीन कैंपस में परिवर्तित कर दिया महाविद्यालय को बी ग्रेड के साथ पीएम उषा योजना के तहत् पांच करोड़ रुपए महाविद्यालय के विकास के लिए प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *