डेस्क न्यूज। महाराष्ट्र के नांदेड में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां IT की टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑरेटिव बैंक के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 170 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति मिली है। जिसमें 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश शामिल है। IT की यह कार्रवाई 72 घंटे तक चली।
जानकारी के अनुसार नांदेड की भंडारी फैमिली के विनय भंडारी, आशीष भंडारी, संतोष भंडारी, महावीर भंडारी और पदम भंडारी का फाइनेंस बिजनेस है। यहां पर इनकम टैक्स को टैक्स चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर आयकर विभाग ने भंडारी फाइनेंस के ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग ने यह कार्रवाई 10 में को सुबह 4 बजे से शुरू की थी जो पूरे 72 घंटे तक चली। इस छापेमारी में इनकम टैक्स की पुणे, नासिक, नागपुर, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ के 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
टीम ने 10 मई शुक्रवार को नांदेड़ में भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर रेड मारी। आयकर विभाग की टीम ने नांदेड़ स्थित अली भाई टॉवर में भंडारी फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस, कोठारी कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस, कोकाटे कॉम्प्लेक्स में स्थित तीन ऑफिस और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी रेड मारी गई। इस दौरान सभी दस्तावेजों की जांच की गई। 72 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 170 करोड़ की बेहिसाब चल अचल संपत्ति जब्त मिली है। अभी तक के जांच में विभाग के अधिकारियों को 8 किलो सोना और 14 करोड़ रुपए कैश मिला है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील
- बिलासपुरNovember 20, 2024सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह लाइन अटैच, तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार करने पर पुलिस विभाग की कार्रवाई, संघ ने की है बर्खास्त करने की मांग