मालखरौद। मालखरौदा ब्लाक इकाई शाखा के द्वारा तथागत भगवान बुद्ध की 2585 जन्म जयंती समारोह मालखरौदा के पुराना संत थॉमस स्कुल में मनाया गया। जिसमें पुरे क्षेत्र के बुद्ध के अनुयायियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक माह पूर्व से लगे हुए थे। आज दिनांक 23 मई 2024 को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागपुर से चलकर आये हुए धम्मचारी अमृत रत्न एवं अक्षय ब्रज पहुँचे हुए थे। जिन्होंने भगवान बुद्ध की शरण शांति ज्ञान और करुणा का ज्ञान को उपस्थित धम्ममित्र धम्म सहायकों एवं सक्ति जिले के मालखरौदा, हसौद, जैजैपुर, डभरा, क्षेत्र के बुद्ध अनुयायियों ने धम्मचरियों के बुद्ध ज्ञान को सुना एवं अपने जीवन में उतारने की बात कहा गया। मालखरौदा के संत थॉमस स्कुल प्रांगण में भगवान बुद्ध की 2585 जयंती हर्षोउल्लास के साथ त्रिरत्न बौद्ध महासंघ के अनुयायियों द्वारा मैत्रीपूर्ण ढंग से मनाया गया है।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन सभी बुद्ध अनुयायियों का योगदान रहा। डॉ पी प्रसाद लहरे, मोहनमणि जाटवर, के पी भरती सर, एड ठाकुरराम मनहर, भुवनलाल अजगल्ले, भूपेंद्र लहरे पत्रकार, तिरित राम खण्डेल, डॉ.जी.आर. जांगडे, देशिका बौद्ध, डॉ भरत लाल नवरंग, आर बंजारे, क्रांति लहरे, डॉ.किशन लश्मे, चन्द्रभूषण भारद्वाज, बिरेन्द्र मेडिकल स्टोर, देवकुमार माहेश्वरी, डॉ मनोहर लाल जोल्हे, नंद कुमार रात्रे, कोषरत्न, के पी कुर्रे, राजन खटर्जी सहित अनेको नारी शक्ति महिलाएं धम्म मित्र एवं धम्म सहायक बुद्ध की जयंती में उपस्थित हुए।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी