तीन इनामी नक्सलियों समेत 33 ने किया सरेंडर, संगठन के नेताओं पर लगाए शोषण करने का आरोप

बीजापुर। पांच लाख के तीन इनामी नक्सलियों समेंत 33 माओवादियों ने सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें से ज्यादातर लोगों ने संगठन के लीडर्स पर भेदभाव और शोषण करने के आरोप लगाए है। अब तक पुलिस ने जहां 189 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और 109 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

नक्सलियों के लगातार इनकाउंटर में मारे जाने के बाद माओवादियों में हताशा और भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। अब संगठन में भेदभाव करने और शोषण करने की बात भी सामने आ रही है। यही कारण है कि लगातार नक्सल गतिविधियों में शामिल लोग पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे है। शनिवार को जिन 33 नक्सलियों में पांच ईनामी है। आत्म समर्पण करने वाले कई नक्सलियों ने संगठन के बड़े पदाधिकारियों पर भेदभाव करने और शोषण करने का आरोप लगाया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई है। शनिवार को यहां सीआरपीएफ के डीआईजी एसके मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव तथा पुलिस व सीआरपीएफ के आला अफसरों के सामने जिन नक्सलियों आत्मसमर्पण किया उनके नाम निम्नुसार है।
01  2 लाख का ईनामी पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 का पार्टी सदस्य राजू हेमला उर्फ ठाकुर पिता पाण्डु हेमला उम्र 35 निवासी बीरागूड़ापारा कोरसागुड़ा,
02  2 लाख का ईनामी कंपनी नम्बर 5 प्लाटून नम्बर 1 ए सेक्शन पार्टी सदस्या सामो कर्मा उर्फ रनिता पिता भीमा कर्मा उम्र 24 निवासी दुगोली
03  1 लाख का ईनामी पुसनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष सुदरु पुनेम उर्फ हिरोली सुदरु पिता भोस्कु पुनेम उम्र 30 निवासी गायतापारा हिरोली
04  जनताना सरकार सदस्य व मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सुखराम माड़वी पिता सन्नू उम्र 25, निवासी केशामुंडी
05  भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर सुरेश कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 23 निवासी दुगोली
06  पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर आयतु पुनेम उर्फ डोगुम, पिता सोमा पुनेम उम्र 30 निवासी गायतापारा हिरोली
07  हिरोली भूमकाल मिलिशिया सी सेक्शन कमाण्डर रमेश पुनेम उर्फ पोजा पिता बुधराम पुनेम उम्र 29 निवासी सरपंच पारा हिरोली
08  डुमरी पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर पायकु मड़काम पिता हिड़मा मड़काम उम्र 30 निवासी इंदड़पारा करका
09  डुमरीपालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर आयतु कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 22 निवासी दुगोली ने सरेंडर किया।
10. मंगल पुनेम ऊर्फ करका पिता बुधु उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली सरपंचपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम हिरोली भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर
11. मासा सोढ़ी पिता अंदा सोढ़ी उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया बी सेक्शन कमाण्डर
12. रेनू पुनेम पिता सुक्कु पुनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली सरपंचपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम हिरोली जीआरडी कमाण्डर
13. राजू तामो ऊर्फ पाण्डू पिता हुंगा तामो उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनतान सरकार सदस्य/आर्थिक शाखा अध्यक्ष
14. अर्जुन कर्मा ऊर्फ पिडिदेड पिता गुडडी कर्मा उम्र 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष
15. हुर्रा कर्मा ऊर्फ बोटी पिता गुडडी कर्मा उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य
16. सुखराम कर्मा ऊर्फ मासा पिता लखमा कर्मा उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सदस्य/डॉक्टर शाखा सदस्य
17. संजय तामो ऊर्फ खुटा पिता हुंगा तामो उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुगोली थाना गंगालूर पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य
18. छोटू पुनेम ऊर्फ बड़गा पिता सुक्कु पुनेम उम्र23 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली सरपंच पारा थाना गंगालूर पदनाम- पुसनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/न्याया शाखा सदस्य
19. पोदिया पुनेम ऊर्फ कुकल पिता मंगु पुनेम उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- पुसनार आरपीसी डीएकेएमएस कमेटी सदस्य
20. मंगडू मड़कम ऊर्फ मोंगडु पिता लखमा मड़कम उम्र 55 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य
21. जटिया मड़कम पिता सोमडू मड़कम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिय सदस्य
22. बुधराम ताती पिता भीमा ताती उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरसीसी डीएकेएमएस सदस्य
23. मासा मड़कम पिता कमलू मड़कम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया करका इंदड़पारा थाना गंगालूर पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य
24. राजू मड़कम पिता माडको मड़कम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया साकिन करका इंदडपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य
25. भीमा मड़कम पिता मंगू मड़कम उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर,दनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य
26. भीमा मड़कम पिता हुंगा मड़कम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका छिंदपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य
27. देवा माड़वी ऊर्फ बोमड़ा पिता हिड़मा माड़वी उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य
28. कुमार सोढ़ी पिता जटिया सोढ़ी उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिशिया सदस्य
29. जोगा मड़कम पिता बामन मड़कम उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका मंजारीपारा थाना गंगालूर, पदनाम-ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य
30. हिड़मा मड़कम पिता हड़मा मड़कम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य
31. सोना मड़कम पिता पाण्डु मड़कम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पदनाम- ग्राम करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य
32. शंकर मड़कम पिता मंगेल मड़कम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम- डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य
33. बुदरी कारम ऊर्फ बैयमे पिता स्व0 कोवा कारम उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य ने सरेंडर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *