बलरामपुर। बलरामपुर में बजरंग दल के एक नेता और युवती की लाश सड़क किनारे मिली है। दोनों की हत्या करके लाश फेंकने की आशंका जताई जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की हो सकती है। मृत युवक गाय तस्करी को लेकर भी बहुत मुखर था। फिलहाल मामला सामने आते ही शहर वासियों ने चक्का जाम कर शहर बंद करवा दिया है।
बलरामपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय सुजीत सोनी बजरंग दल का जिला सहसंयोजक था। वह व्यापारी परिवार का है। उसके पिता नंदलाल सोनी बलरामपुर के बड़े व्यापारी है।बलरामपुर–अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर डुमरखी जंगल से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 343 पर डुमरखी ढाबे से थोड़ी ही दूरी पर सोमवार की सुबह सुजीत सोनी और एक युवती की लाश मिली है। युवती की पहचान बलरामपुर निवासी कॉलेज छात्रा 20 वर्षीया किरण काशी के रूप में हुई है। बीते शाम सुजीत सोनी स्कूटी लेकर घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं लौटा। उसके मोबाइल में भी फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। आज उसकी लाश नेशनल हाईवे पर मिली साथ ही वहीं पर उसकी स्कूटी एवं मोबाइल भी मिली है। युवक की लाश के पास ही युवती की भी लाश थी। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके चलते दोनों की हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से जलने की कोशिश की गई होगी। यह भी कहा जा रहा है कि युवक गाय की तस्करी को लेकर बहुत मुखर था, तो संभव है तस्करों ने मौका देखकर हत्या कर दी हो। दोनों के गले और हाथ में चोट के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर बलरामपुर एसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। मामले की तह तक पहुंचने के लिए अंबिकापुर से ऑफिशियल और फोरेंसिक टीम बुलवाई गई है। साथ ही डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया गया था।घटना के बाद नाराज नगरवासियों ने चादों चौक और मिशन चौक पर चक्का जाम कर दिया है। साथ ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए है। नगर बंद का आयोजन कर जनता धरने में बैठ गई है। नेशनल हाईवे 343 पर चक्का जाम करने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह : 3 बजे कैंपस में पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सीपत के बाजार चौक में गुंडागर्दी, घर घुसकर किया प्राणघातक हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
- जांजगीर जिलाJanuary 14, 2025गार्ड को गोली मारकर 60 लाख रुपए की लूट, शराब दुकान का पैसा कलेक्शन करने पहुंची थी वैन
- बिलासपुरJanuary 14, 2025Whatsapp Bot में पूछे बिजली बिल की जानकारी, करें बिजली गोल होने, ट्रांसफर खराब होने या दुर्घटना की शिकायत