कांग्रेस के 3 युवा नेता गिरफ्तार, गए जेल, स्कूल परिसर में जबरन घुसकर गाली गलौज करने का है आरोप

रायपुर। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे को एक दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कृष्णा किड्स स्कूल प्रबंधन ने इन सभी पर स्कूल के अंदर जबरदस्ती घुसकर नारेबाजी करने और स्टाफ को गाली देने का आरोप लगाया था। स्कूल प्रबंधन ने 8 जून को न्यू राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इन नेताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी थी।

NSUI के कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का आरोप है कि कृष्णा किड्स एकेडमी की ओर से शहर के सुन्दर नगर, राजेन्द्र नगर और शैलेन्द्र नगर में जो स्कूल चलाई जा रही है, उनकी मान्यता नहीं है। स्कूलों में फीस नियामक और RTE अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है। कृष्णा किड्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने शिकायत में बताया था कि 6 जून की दोपहर NSUI कार्यकर्ता स्कूल परिसर के अंदर जबरदस्ती घुस आए। उस दौरान स्कूल में हेड मास्टर समेत स्टाफ मौजूद थे। प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी और उनके साथ पहुंचे लोग संस्था के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा करते हुए गाली-गलौज भी की गई।

पुलिस ने किया मामलें में बड़ा खुलासा- 8.06.2024 को करीबन 12.00 बजे कृष्णा किड्स एकेडमी के संस्था में एनएसयूआई कार्यकर्ता विकास तिवारी, कुणाल दुबे, हेमंत पाल एवं अन्य लोग जबरदस्ती घुस गए। शिक्षा विभाग एवं संस्था के खिलाफ नारे बाजी कर वहां के सभी महिला एवं पुलिस स्टाफ के साथ गाली गलौज किया। न्यू राजेन्द्र नगर थाने में सभी के खिलाफ धारा 452, 294, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना दौरान साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपियों का पिछले 02 दिनों से तलाश किया जा रहा था। आज 09.07.2024 को थाना लाकर पूछताछ करने पर सभी ने अपराध करना स्वीकार किया। इसके बाद (1) कुणाल दुबे पिता स्व0 प्रदीप दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी- म0 नं0 बी- 15 मारूती रेसीडेंसी, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर (2) हेमंत पाल पिता शंकर पाल उम्र 30 वर्ष निवासी- दिग्जाम शो रूम के पीछे, संतोषी नगर के पास थाना टिकरापारा रायपुर (3) विकास तिवारी पिता विवेकानंद तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी- म0 नं0 38/58, सिमरा बाडा, डगनिया थाना डी0डी0 नगर रायपुर को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *