घर में मिली मां-बेटी की अधजली लाश, सिर में चोट के कई निशान, जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार। जिले के कसडोल क्षेत्र में मां और बेटी की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। माना जा रहा है की दोनो की हत्या करके आग लगा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम भादरा की है। यहां एक घर के अंदर मां और बेटी की लाश मिली है। भादरा गांव की रहने वाली 46 वर्षीय महिला संतोषी साहू और 16 वर्षीय बेटी ममता साहू की अधजली लाश उनके ही घर में मिली है। मां की लाश किचन में तो बेटी की लाश बाहर बरामदे में मिली है। दोनों के सिर में कई वार किए गए है। अज्ञात हमलावरों ने महिला और उसकी बेटी की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया है। कसडोल पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की हर पहलू से जांच कर रही है। हत्या कैसे हुई है इसकी जानकारी फोरेंसिक जांच और पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट हो पाएगा। ग्राम भद्रा में हुए दोहरे हत्याकांड से आसपास के गांवों सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में अब उसका इकलौता बेटा ही बचा हुआ है। मृतका संतोषी साहू के पति की मौत 2 साल पहले ही हो चुकी है। संतोषी साहू अपने एक बेटे ओमकार साहू और बेटी ममता के साथ घर में अकेली रहती थी। घटना के दिन मृतका का बेटा दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अहिल्दा गांव गया था। जहां से उसने अपनी मां को फोन लगाया। जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो मृतका के बेटे ने किसी अनहोनी की आशंका से पड़ोस में रहने वाले अपने बड़े पापा के घर फोन लगाया। उसने अपने बड़े पापा को घरवालों के फोन नहीं उठाने की बात बताई, जिसके बाद ही घटना के बारे में जानकारी घरवालों को लगी। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सभी संभावित सबूतों को जुटा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घर को सील कर दिया है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस की टीम भी हर एंगल से जांच कर रही है। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *