ACB की कार्रवाई, सरपंच और सचिव रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, नक्शा और NOC के लिए मांगे थे पैसे

बिलासपुर। ACB की टिम ने सरपंच और सचिव को 18 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। NOC और नक्शा देने के लिए दोनो ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी।

मिली जानकारी के अनुसार लुकेश कुमार बघेल, संतोषी नगर, रायपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके नाम पर ग्राम डोमा, तहसील व जिला रायपुर में जमीन है। जमीन पर आवास बनाने के लिये बैंक लोन लेने के लिए पंचायत से एन.ओ.सी. व नक्शे की आवश्यकता थी। इसके लिए उसने ग्राम पंचायत डोमा के सचिव धमेन्द्र कुमार साहू से सम्पर्क किया था। पंचायत-सचिव ने आवेदन व अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा करने के लिए कहा एवं साथ ही 18000 रु० रिश्वत की मांग की। प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के बाद ACB ने मामले का सत्यापन कराया और सही मिलने पर रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। इसके बाद आज दिनांक 05.08.2024 को केमिकल लगा नोट देकर प्रार्थी को आरोपी पंचायत सचिव धर्मेन्द्र कुमार साहू के पास उसके कार्यालय में भेजा गया। लेकिन आरोपी धर्मेन्द्र कुमार साहू ने स्वयं रिश्वत न लेते हुए अपने ही कक्ष में उपस्थित ग्राम डोमा के सरपंच देव सिंह बघेल को रिश्वत की रकम 18000 रु० देने कहा। प्रार्थी ने रूपए सरपंच बघेल को दे दिये। इसके बाद ACB की टिम ने दोनों ही आरोपी धमेन्द्र कुमार साहू, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत डोमा एवं सरपंच देव सिंह बघेल को ग्राम पंचायत कार्यालय में 18000 रू० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्‌तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *