आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए लगेगा जनचौपाल, कब और कहां … पढ़े खबर…

बिलासपुर। उच्च न्यायालय के आदेश एवं मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों में आवारा पशुओं के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पशुपालकों को प्रेरित करने एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए जिले के चिन्हांकित क्षेत्रों बिल्हा ब्लॉक के अम्बिकापुर-कटघोरा, बिलासपुर-रायपुर एनएच 130 एवं बिलासपुर-जांजगीर चांपा रोड एनएच 49, कोटा ब्लॉक के अम्बिकापुर-कटघोरा, बिलासपुर-रायपुर एनएच 130, मस्तूरी ब्लॉक के बिलसापुर-जांजगीर चांपा रोड एनएच 49 एवं तखतपुर ब्लॉक के मुंगेली-बिलासपुर एवं हिर्री-सेंदरी एनएच 130 में पशु प्रबंधन हेतु जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय अमलों द्वारा ग्रामवासियों को लगातार इस संबंध में समझाईश दी जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी चौहान ने बताया कि आवारा पशुओं के प्रबंधन हेतु 44 गांवों में जनचौपाल के लिए तिथियां निर्धारित की गई है।
जनचौपाल आयोजन के तहत बिल्हा ब्लॉक के ग्राम सेंदरी में 12 एवं 26 सितम्बर तथा 9 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर, ग्राम मोहतराई में 13 सितम्बर एवं 27 सितम्बर तथा 10 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर, ग्राम गतौरी में 17 सितम्बर एवं 30 सितम्बर तथा 14 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर, ग्राम धौराभाठा में 18 सितम्बर, 1 अक्टूबर, 15 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर, ग्राम पेण्ड्राडीह में 19 सितम्बर, 3 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर, ग्राम हिर्री में 20 सितम्बर, 4 अक्टूबर एवं 17 अक्टूबर, ग्राम सिलपहरी में 23 सितम्बर, 6 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर, ग्राम हरदीकला में 24 सितम्बर, 7 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर, ग्राम कडार में 25 सितम्बर, 8 अक्टूबर एवं 22 अक्टूबर को जनचौपाल का अयोजन किया जाएगा।
इसी अनुक्रम में कोटा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रानीगांव में 12, 23 एवं 30 सितम्बर तथा 7, 14, 21 एवं 28 अक्टूबर, ग्राम नवागांव कर्रा में 13 एवं 24 सितम्बर तथा 1, 8, 15, 22 एवं 29 अक्टूबर, ग्राम मेलनाडीह में 14 एवं 25 सितम्बर तथा 3, 9, 16, 23, एवं 30 अक्टूबर, ग्राम कर्रा में 16 एवं 26 सितम्बर तथा 4, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, ग्राम जाली में 18 एवं 27 सितम्बर तथा 5, 11, 18, 25 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को जनचौपाल का आयोजन किया जाना है I इसी प्रकार विकासखंड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम दर्रीघाट में 13 एवं 26 सितम्बर तथा 14 एवं 24 अक्टूबर, ग्राम लावर में 14 एवं 27 सितम्बर तथा 15 एवं 25 अक्टूबर, ग्राम किरारी में 16 एवं 30 सितम्बर को तथा 16 एवं 28 अक्टूबर, ग्राम भदौरा में 18 सितम्बर एवं 1, 17 एवं 29 अक्टूबर, ग्राम जयरामनगर में 19 सितम्बर एवं 3, 18 एवं 30 अक्टूबर, ग्राम मोहतरा में 20 सितम्बर एवं 4, 21 एवं 31 अक्टूबर, ग्राम खुडुभाठा में 23 सितम्बर एवं 5, 22 एवं 26 अक्टूबर एवं ग्राम पाराघाट में 25 सितम्बर एवं 7, 23 अक्टूबर तथा 1 नवम्बर को जनचौपाल का आयोजन किया जाना है।
इसी प्रकार विकासखण्ड तखतपुर अंतर्गत ग्राम पेण्डारी में 13 सितम्बर एवं 11 अक्टूबर तथा ग्राम बिनौरी में 14 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर, ग्राम खुजरीनवागांव में 16 सितम्बर एवं 15 अक्टूबर तथा ग्राम काठाकोनी में 19 सितम्बर एवं 17 अक्टूबर, ग्राम भिलौनी में 18 सितम्बर एवं 16 अक्टूबर, ग्राम देवरी खुर्द में 20 सितम्बर एवं 18 अक्टूबर, ग्राम खम्हरिया में 21 सितम्बर एवं 19 अक्टूबर, ग्राम जरौंधा में 23 सितम्बर एवं 21 अक्टूबर, ग्राम लिदरी में 24 सितम्बर एवं 22 अक्टूबर, ग्राम खपरी में 25 सितम्बर एवं 23 अक्टूबर, ग्राम जरेली में 26 सितम्बर एवं 24 अक्टूबर, ग्राम छतौना में 27 सितम्बर एवं 24 अक्टूबर, ग्राम बोड़सरा में 28 सितम्बर एवं 26 अक्टूबर, ग्राम अमसेना मंे 30 सितम्बर एवं 28 अक्टूबर, ग्राम बेलमुण्डी में 1 एवं 29 अक्टूबर, ग्राम सैदा में 3 एवं 30 अक्टूबर, ग्राम पांड़ में 4 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर, ग्राम संबलपुर में 5 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर, ग्राम हाफा में 7 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर, ग्राम जोंकी में 8 अक्टूबर एवं 5 नवम्बर, ग्राम लोखंडी में 9 अक्टूबर एवं 6 नवम्बर एवं ग्राम तुरकाडीह में 10 अक्टूबर एवं 8 नवम्बर को जनचौपाल का आयोजन किया जाना है।
उपरोक्त तिथियों को आयोजित होने वाले जनचौपालों में अधिक से अधिक संख्या में पशुपालकों को उपस्थित रहने हेतु जिला पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग एवं अन्य सभी संबंधित विभागों द्वारा अपील की गई है। ताकि पशुपालकों की सहभागिता से सड़कों पर घुमन्तू पशुओं के कारण होने वाली समस्याओं एवं आकस्मिक दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *