हिरासत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुत्र चैतन्य बघेल, दुर्ग पुलिस कर रही है पूछताछ, क्या है मामला.. पढ़े खबर…

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारों की माने तो चैतन्य से भिलाई के एक प्रोफेसर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूछताछ की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ़ बिट्टू से दुर्ग पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्हें भिलाई-3 थाना में रखा गया है, जहां छावनी CSP हरीश पाटिल और TI महेश ध्रुव उनसे पूछताछ कर रहे है। पूछताछ के पीछे खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है।
आपको बता दे कि आज से लगभग दो महीने पहले 19 जुलाई 2024 को भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले 57 साल के खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था। जब वे कॉलेज से घर लौट रहे थे। 2 बाइक पर आए 6 बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटाई कर दी। इस घटना से प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गया। असिस्टेंट प्रोफेसर का फिलहाल दिल्ली में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर रीवा (मध्यप्रदेश) से 19 अगस्त को प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था। जबकि घटना का मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार फरार हो गए है। पूछताछ में रींवा से पकड़ में आए आरोपियों ने हमले की वजह सुपारी मिलना बताया है। पुलिस की गिरफ्त में आने वाले आरोपियों ने बताया था कि प्रोफेसर पर हमला भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। इसके चलते थाना भिलाई-3 पुलिस ने प्रोबीर समेत अन्य साथियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचने के कारण धारा 61 (2) बीएनएस जोड़ी है। घटना के बाद प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार फरार हैं। तीनों फरार आरोपियों का पोस्टर पुलिस द्वारा थाना परिसर में लगाया गया है। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपियों प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार पर 10-10 हजार इनाम की घोषणा दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा विगत दिनों की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *