बिलासपुर। पड़ोसियों की प्रताड़ना तंग आकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने से पहले महिला ने सोसल मीडिया में लाइव आकर अपनी पीड़ा सार्वजनिक की और उन पड़ोसियों के नाम भी गिनाए जिनके कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है। महिला को प्रताड़ित करने वालों में हाईकोर्ट वकील और डॉक्टर भी शामिल है।
जिले में पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके बाद भी शहर में ऐसी घटनाए सामने आ रही है जिससे लोगों की रूह कांप जा रही है। ताजा मामला श्रीकांत वर्मा मार्ग साईं दरबार के पीछे का है। यहां एक महिला ने पड़ोसियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। महिला और उसकी दो बेटियों को प्रताड़ित करने वालों में सड़कछाप गुंडा तो शामिल है ही हाईकोर्ट अधिवक्ता और डॉक्टरी के पेशे जुड़े लोग भी शामिल है। प्रियंका सिंह नामक महिला ने खुदकुशी करने से पहले सोसल मीडिया में लाइव आकार बताया की कैसे उसके पड़ोसियों ने उनका जीना हराम कर दिया है। महिला ने बताया की पप्पू यादव, नागू राव, हाईकोर्ट अधिवक्ता दिप्ती शुक्ला, अनिल शुक्ला, समर्पण क्लीनिक के डॉ अजीत मिश्रा, सांई दरबार मंदिर के पुजारी का बेटा विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल की गुंडागर्दी, छेड़खानी से तंग आ गई हूं। तीन साल से मैं ठीक से सोई नहीं हूं। नागुराव रात में उनके पर पर पत्थर मारते है। उन्हे देखते ही अश्लील हरकत करते है। आपको बता दे जब महिला सोसल मीडिया में लाइव थी और खुदकुशी की उस वक्त उसकी छोटी बेटी घर में हो थी। लेकिन क्या हो रहा है उसे पता नही चला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन महिला को बचा नही सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है और शव पोस्ट मार्टम के लिए मार्चयूरी भेज दिया है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 20, 2024संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता सम्पन्न, खेल प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है – यतेंद्र
- बिलासपुरDecember 20, 2024बिजली विभाग ने काटे 372 घरों के कनेक्शन, बिल के बकायादारों पर हो रही है कार्रवाई
- बिलासपुरDecember 20, 2024अरुण पटनायक ने किया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित, हावर्ड विवि में दिया व्याख्यान, कौन है ये शख्स जानने के लिए पढ़े खबर…
- बिलासपुरDecember 20, 2024कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन में कब्जा करके बना लिया था ऐशगाह