बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित न्यू वंदना हॉस्पिटल में आज से अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन से जांच की सुविधा शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं विशिष्ट अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के करकमलों से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डॉ. चंद्रशेखर उइके द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डायरेक्टर वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल श्रीमती वंदना उइके, डॉ. सर्वजीत मेरावी (लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. वरुण सिंह , डॉ. टी. ए. सिंह, डॉ. सृष्टि चतुर्वेदी, डॉ. अनिल (चेस्ट फिजिशियन), डॉ. के. एल. ध्रुव, डॉ. कौशल मेरावी, डॉ. संदीप ध्रुव, डॉ. यशपाल, निशी राज ठाकुर, अमित विश्वकर्मा, तितिक्षा शुक्ला, राजीव ध्रुव, व्ही.एस. मरकाम, देवसिंह पोर्ते, श्री एस. एन. सिंह, आर. के. नेताम, जंतु मरकाम, गोवर्द्धन सिदार, राम नारायण राठौर जनपद अध्यक्ष मस्तूरी व समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के कई सम्मानित चिकित्सक, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर उइके (एम. डी. मेडिसिन) ने अस्पताल की सेवाओं और नई मशीन की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन रोगियों के लिए त्वरित, सटीक और बेहतर निदान सुनिश्चित करेगी, जिससे मरीजों को इलाज में और अधिक सुविधा मिलेगी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, “न्यू वंदना हॉस्पिटल स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है, और यह नई मशीन इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे शहरवासियों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। “समारोह के दौरान उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी हॉस्पिटल की सेवाओं की सराहना की और नई तकनीक के आने से रोगियों को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी उपस्थित लोगों के लिए जलपान के साथ हुआ। न्यू वंदना हॉस्पिटल का यह नया कदम स्थानीय चिकित्सा जगत में एक बड़ा योगदान साबित होगा, जिससे न केवल शहरवासियों को बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी लाभ प्राप्त होगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 20, 2024संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता सम्पन्न, खेल प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है – यतेंद्र
- बिलासपुरDecember 20, 2024बिजली विभाग ने काटे 372 घरों के कनेक्शन, बिल के बकायादारों पर हो रही है कार्रवाई
- बिलासपुरDecember 20, 2024अरुण पटनायक ने किया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित, हावर्ड विवि में दिया व्याख्यान, कौन है ये शख्स जानने के लिए पढ़े खबर…
- बिलासपुरDecember 20, 2024कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन में कब्जा करके बना लिया था ऐशगाह