बिलासपुर। सीपत पुलिस ने सास की हत्या करने वाली हत्यारिन बहु को गिरफ्तार किया है। वृद्ध सास द्वारा काम करने से मना करने पर गुस्साई बहु ने न केवल लात से सीना को मारा, बाल पकडकर सिर को दीवाल से टकराकर गंभीर चोंट पहुंचाई। जिससे वह अधमरा हो गई और इलाज के लिए सिम्स में भर्ती करना पड़ा। इलाज के दौरान दो दिन पहले उसकी मौत हो गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी ईष्वर वर्मा ने सीपत थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 05.05.2024 के सुबह करीब 07.00 बजे उसकी बहु प्रीति वर्मा ने अपनी सास यानि उसकी पत्नी राजकुमारी वर्मा की हत्या कर दी है। ईश्वर वर्मा ने अपने रिपोर्ट में बताया था कि बहु ने अपनी सास को घर का काम नही कर रही हो कहकर गंदी गंदी अष्लील गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का, लात, घुसा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद राजकुमारी वर्मा को घसीट – घसीटकर मारने से सीना, दोनो पैर, सिर में चोंट लगी जिसका ईलाज सिम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है। रिपोर्ट पर थाना सीपत में अप क्रमांक 237/2024 धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। ईलाज के दौरान दिनांक 22.05.2024 को सिम्स अस्पताल में राजकुमारी वर्मा की मृत्यु हो गई। सिम्स अस्पताल से मर्ग डायरी प्राप्त होने से थाना सीपत में 56/2024 धारा 174 जाफौ का मार्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान अहिता की मृत्यु आरोपिया प्रीति वर्मा के द्वारा मारपीट करने से आयी चोंट के कारण होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोडी गई है। अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपिया की पता साजी कर वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन में प्रीति वर्मा पति स्व कृष्णा वर्मा उम्र 30 साल निवासी बाजारपारा सीपत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
00 गिरफ्तार आरोपिया –
प्रीति वर्मा पति स्व कृष्णा वर्मा उम्र 30 साल निवासी बाजारपारा सीपत जिला बिलासपुर छग
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि दिलीप प्रभाकर, आरक्षक सुधीर कुजुर, वेंकटेष श्रीवास म. आर. क्रांति मरकाम का विषेष योगदान रहा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरJanuary 2, 2025रिहायशी इलाके में बेचिंग प्लांट, माल सोंट रहा ठेकेदार, धूल खा रही है आम जनता, कौन खा रहा कमीशन ?
- बिलासपुरJanuary 2, 2025अपोलो ने लगाए मरीजों के लिए ‘स्मार्ट बेड’, बताएगा बीपी, हार्ट बीट, पल्स रेट और शरीर का टेंप्रेचर
- बिलासपुरJanuary 1, 2025मोपका के सरकारी जमीन में अवैध कब्जा की जांच करने कलेक्टर ने बनाई टिम, 10 जनवरी तक काबिज लोगों से मांगे प्रमाणित दस्तावेज
- राष्ट्रीयJanuary 1, 2025मुस्लिम युवक ने अपनी मां और चार बहनों का किया कत्ल, बनाया वीडियो…, मोदी और योगी से क्या कहा … पढ़े खबर…