नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील

सीपत। नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में साल भर लगातार ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अभी प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ विद्वानों को आमंत्रित कर व्याख्यान दिलवाया जा रहा है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका सीमा चतुर्वेदी प्रधान पाठिका जुना बिलासपुर रहीं। विशिष्ट अतिथि डाक्टर क्षमा त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक डीएलएस, मंजु मिश्रा प्रधान पाठिका सीपत, सरला दुबे व्याख्याता लिंगियाडीह प्रिती मिश्रा व्याख्याता रांक की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के आसंदी से सीमा चतुर्वेदी ने कहा महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को शक्तिशाली बनाना, ताकि वे खुद के लिए निर्णय लेने में सक्षम हो सके। उपस्थित महिलाओं को जागरूक होने का आव्हान करते हुए कहा विदेशों में महिलाएं पुरुषों के बराबर अधिकार रखती है और देश के विकास में योगदान देती है हम सब भी प्रयास करें अपनी शक्ति अपनी क्षमता को पहचानें। डाक्टर क्षमा त्रिपाठी ने ने कहा भारत की नारी शक्ति अब जागरूक होने लगी है, हर क्षेत्र में हम आगे हैं इसमें और वृद्धि करें, अपनी शक्ति बढ़ाएं अपने परिवार व देश के विकास में अपनी महत्ती योगदान करें। मंजु मिश्रा ने अपनी अभिव्यक्ति छत्तीसगढ़ी में दी, उपस्थित श्रोताओं को चुटेले शब्दों में सबको हंसाते हुए गंभीर बात कही कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए हर नारी को संगठित रहकर काम करना है। सरला दुबे ने कहा कि शिक्षा, जागरूकता, साक्षरता, समान दर्जा, प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है। रांक हाईस्कूल की व्याख्याता प्रीति मिश्रा ने कहा अब जागरूक हो रही है नारी, अपनी शक्ति को पहचानने लगी है नारी, अब नारी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। व्याख्यान से बच्चों की सर्वांगीण विकास होगी की सोच रखने वाले नयनतारा शर्मा काॅलेज के डायरेक्टर इंजिनियर प्रांजल धर शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे व काॅलेज परिवार के डाक्टर शशिकांत शुक्ला, प्राचार्य, सहायक प्राध्यापकगण डाक्टर भारती तिवारी, अश्वनी सोनी, रूपाली मिश्रा,किरण तिवारी,प्रमित कोरी, अनामिका चौहान, वैभवी गंधर्व, ओपी गुप्ता, संतोष सुर्यवंशी व उमेंदा सुर्यवंशी उपस्थित रहे। व्याख्यान का लाभ का काॅलेज केसभी विद्यार्थियों ने उठाया। व्याख्यान का समायोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम जोशी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *