बिलासपुर। फर्जी मुख्तरनामा तैयार करके हिस्सेदार की जमीन बेचने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय ने रिमांड पर भेज दिया है।
मामले का विवररण इस प्रकार है कि मुन्नीबाई पति भगतराम सतनामी उम्र 50 वर्ष निवासी पेण्डारी थाना सकरी जिला बिलासपुर ने लिखित शिकायत की थी, जिसमे ग्राम हरदीकला टोना प.ह.न. 03 खसरा नम्बर 12/1 रकबा 0.3550 भूमि पर उसके अलावा खातेदार बाबूलाल, श्यामलाल भारद्वाज, भैया लाल, सुखम, गुलाबा, पार्वती, कविता के नाम पर दर्ज था। जिसे श्यामलाल ने अन्य खातेदारो के साथ मिलकर बेच दिया है। जमीन के खरीदी बिक्री में मुन्नीबाई के नाम पर फर्जी मुख्तियारनामा का उपयोग करके नंदिता राउत को 309000 रूपये मे बेच दिया गया है। महिला के रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा- 420, 120बी, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपियों के हस्ताक्षर के संबंध मे दस्तावेज का अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ रायपुर से परीक्षण कराया गया। जिसमे अगुंठे का निशान विवादग्रस्त दस्तावेज मे होना लेख किया गया है। विवेचना के साथ साथ आरोपियों की पतासाजी करके हालात से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। इसके बाद बिल्हा पुलिस की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी. आर. टण्डन के मार्गदर्शन थाना स्तर पर टीम गठित करके आरोपियो को हिरासत में लिया गया। इसके बाद थाना लाकर पूछताछ करने से जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि प्रार्थीया की जानकारी के बिना फर्जी मुख्यितयारनामा बनवाकर जमीन को बेचा गया है। इसके बाद 20.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर सूचना से वारिसानो को अवगत कराया गया और न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
00 नाम आरोपीगण
1. श्याम लाल भारद्वाज पिता नोहर भारद्वाज उम्र 39 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. भैया लाल भारद्वाज पिता नोहर भारद्वाज उम्र 40 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
3. बाबूलाल भारद्वाज पिता नोहर भारद्वाज उम्र 52 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
4. कविता भारद्वाज पति फिरंगी भारद्वाज उम्र 52 वर्ष निवासी नगपुरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
5. गुलाबा बाई धृतलहरे पति कीर्ति कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)
6. मुन्नी बाई उर्फ सुरूज कुमारी चतुर्वेदी पति धूरबीन उम्र 50 वर्ष निवासी पेण्ड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
7. पार्वती टण्डन पति रामकुमार टण्डन उम्र 36 वर्ष निवासी जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक हरीशचंद्र टाण्डेकर, उप निरीक्षक शत्रुहन लहरे, प्रधान आरक्षक 1412 बलराम विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक 1034 अरविंद तिग्गा आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, ज्चाला सिंह, सुमन चंद्रवंशी, योगेश साहू, गोवर्धन शर्मा व महिला आरक्षक आशा साहू की अहम भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील
- बिलासपुरNovember 20, 2024सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह लाइन अटैच, तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार करने पर पुलिस विभाग की कार्रवाई, संघ ने की है बर्खास्त करने की मांग