ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य कार्रवाई में एक राजस्व निरीक्षक (आरआई) और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
20 नवंबर को मत्स्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को नया रायपुर के इंद्रावती भवन में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ ACB ने पकड़ लिया है। रायगढ़ के सहायक मत्स्य संचालक कार्यालय के एक सब-इंजीनियर ने शिकायत की थी कि विभागीय कार्य की स्वीकृति के लिए 2 लाख रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत नहीं देने का फैसला करते हुए आरोपी को पकड़वाने की योजना बनाई। एसीबी टीम ने शिकायत के आधार पर सत्यापन किया और जाल बिछाकर ज्वाइंट डायरेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इसी तरह राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी ने दूसरी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेन्द्र लाटा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता संजय दिवाकर ने बताया कि कोरबा के ग्राम जमनीपाली में भूमि खरीदने के लिए सीमांकन की प्रक्रिया के दौरान राजस्व निरीक्षक ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी। मोलभाव के बाद पटवारी ने इसे 13,000 रुपये में सौदा तय कर लिया। एसीबी की टीम ने सत्यापन के बाद आज ट्रैप लगाकर इन दोनों को 8,000 रुपये की दूसरी किश्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके घरों की भी तलाशी ली जा रही है। इन मामलों में धारा 7 और 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ एसीबी ने इस कार्रवाई से यह साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *