बैकुंठपुर। ACB की टीम ने SECL के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ठेकेदार की शिकायत पर की गई है। अधिकारियों ने वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
ACB की टीम ने गुरुवार शाम को एसईसीएल चिरमिरी स्थित जीएम कार्यालय में दबिश देकर 11 हजार रिश्वत लेते इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ओवरसियर) एवं कार्यालय अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। वर्क ऑर्डर जारी करने के बदले दोनों ने ठेकेदार से रिश्वत की डिमांड की थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में की थी। मनेंद्रगढ़ आमाखेरवा रोड निवासी अंकित मिश्रा ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में शिकायत किया था कि वह SECL में ठेकेदारी करता है। कार्यालय जीएम एसईसीएल चिरमिरी से जारी निर्माण कार्य का टेंडर उसे मिला था। लगभग 2 महीने बीत जाने के बाद भी वर्क आर्डर जारी नहीं हुआ। जब उसने संजय कुमार सिंह इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ओवरसियर) जीएम कार्यालय चिरमिरी से मुलाकात की और वर्क ऑर्डर जारी करने निवेदन किया। लेकिन उसने 11 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
ठेकेदार अंकित मिश्रा रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन किया और अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने योजना बनाई। ठेकेदार को केमिकल लगा हुआ 11 हजार रुपए नोट देकर अधिकारियों के पास भेजा। इसके बाद योजना के अनुसार ठेकेदार ने अधिकारियों को रिश्वत की राशि दी।
एसीबी अंबिकापुर की टीम गुरुवार की शाम से ही जीएम कार्यालय के आस-पास सादे ड्रेस में मौजूद थे। फिर जैसे ही ठेकेदार ने कार्यालय में पहुंचकर संजय कुमार सिंह को 7000 रुपए एवं उसके सहयोगी वी. श्रीनिवास को 4 हजार रुपए दिए।
वहां मौजूद एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार पकड़ लिया। आरोपियों को हिरासत में लेकर घरों की भी तलाशी ली जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की गई है।
Author Profile
Latest entries
- बस्तरNovember 22, 202410 नक्सलियों का इनकाउंटर, सभी के शव बरामद, भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी जप्त
- रायपुरNovember 22, 2024DEO पर 75 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप, शासन ने जुर्म दर्ज करने के दिए निर्देश
- रायपुरNovember 22, 2024SECL के दो अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ठेकेदार की शिकायत पर ACB ने की कार्रवाई, वर्क ऑर्डर जारी करने मांग रहे थे पैसा
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना