कसडोल। कोरदा और लवन के जंगलों में दहशत फैलाने वाले एक बाघ को वन विभाग ने रेस्क्यू किया है। बाघ को सुरक्षित पकड़ने के लिए उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। शहरी क्षेत्र में बाघ देखने के बाद लोग दहशत में थे। लेकिन रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
सोमवार की शाम ग्राम कोरदा और फिर आज कसडोल कॉलेज के पास ग्राम गोरदा में लोगों ने बाघ देख लिया था। इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। लोग घर से निकलने में घबरा रहे थे। इस बीच बाघ के मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बाघ के मूवमेंट पर नजर रखन शुरू कर दिया। टीम ने दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद दोपहर को उसे सुरक्षित पकड़ने में सफलता पाई। बाघ को सुरक्षित करने के लिए रेस्क्यू टीम को उसे चौहान पेट्रोल पंप के पीछे ट्रेंकुलाइज करना पड़ा। जब बाघ बेहोश हुआ तब कही जाकर वन विभाग के अधिकारी पास गए और उसे पकड़कर रायपुर ले गए। वन विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जो बाघ पकड़ा गया है वह पूर्ण विकसित। अब तक लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था। इसे पकड़ने के लिए ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही थी। वन विभाग के अनुसार रायपुर में बाघ का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा और उसकी निगरानी के लिए कॉलर आईडी लगाई जाएगी। इसके बाद बाघ को ऐसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा, जहां उसे अन्य क्षेत्रों से जुड़ने के लिए गलियारे उपलब्ध हों।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 26, 2024ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान, स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग
- बिलासपुरDecember 26, 2024आज भी पकड़ाया 9 लाख का धान, दो दुकानों से जप्त किए 281 क्विंटल धान, ठोका गया 53 हजार रुपए का जुर्माना
- बिलासपुरDecember 26, 2024कमिश्नर ने की शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा, कई स्कूलों की मान्यता रद्द करने के दिए निर्देश
- बिलासपुरDecember 25, 2024नगोई में शुरू हुआ बेलतरा तहसीलदार का लिंक कोर्ट, हर बुधवार को होगी सुनवाई, सुशांत शुक्ला ने किया शुभारम्भ