पुलिस बनकर एयर टेल कंपनी के टेक्नीशियन से मारपीट और लूट, दो युवती, तीन युवक गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस बनकर एयरटेल टेक्नीशियन से लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिला और तीन पुरुष शामिल है। एयरटेल के टेक्नीशियन को पहले वाईफाई लगवाने के लिए एक खंडहरनुमा मकान में बुलाया फिर उसके साथ मारपीट की और 8 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके लिए आरोपियों ने टेक्नीशियन पर महिलाओं से साथ छेड़खानी का आरोप लगाया।

एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों में से एक अन्नु अग्रवाल ने यश प्रजापति के माध्यम से राघव मिश्रा का नंबर प्राप्त किया और वाईफाई लगवाने के बहाने उनसे संपर्क किया। अन्नु ने अपना नाम पायल साहू बताते हुए फोन पर राघव को वाईफाई इंस्टॉलेशन का लोकेशन भेजा। उस समय राघव ने अन्नु को बताया कि वह शहर से बाहर है और लौटने पर संपर्क करेगा। शहर लौटने के बाद राघव ने अन्नु को कॉल किया तो उसने बताया कि वाईफाई उसके दोस्त खुशबू तिवारी के घर पर लगाना है। उसने बताया कि खुशबू का तलाक हो चुका है और अब वह “काका ढाबा” के पास एक फैक्टरी में गार्ड का काम करती है। राघव को मरकटटी तालाब के सामने ब्लू कलर के बड़े गेट के पास आने के लिए कहा। अन्नु ने वॉट्सएप के माध्यम से राघव को लोकेशन शेयर की। लोकेशन पर पहुंचने के बाद राघव ने अन्नु को कॉल किया। थोड़ी देर बाद, अन्नु एक खंडहर जैसे कमरे से बाहर आई और हाथ हिलाकर राघव को अंदर बुलाया। वहां दूसरी महिला आरोपी खुशबू तिवारी पहले से मौजूद थी। जैसे ही राघव ने कमरे में प्रवेश किया उसे कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। इसी बीच अन्नु ने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया और अपने दो पुरुष साथियों, प्रदीप सिंह बोपाराय और मदन सोना को फोन कर बुला लिया। राघव जब बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था तभी प्रदीप और मदन वहां पहुंच गए। दोनों ने राघव पर लड़की के साथ छेड़खानी करने का झूठा आरोप लगाया।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन्होंने राघव को धमकी दी कि उसे थाने ले जाया जाएगा। इसके बाद दोनों ने राघव के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने राघव पर चाकू अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी दी। डरे हुए राघव से उन्होंने 8,000 रुपये अपने क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। घटना के बाद आरोपियों ने राघव को छोड़ दिया।
घटना के बाद राघव मिश्रा ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर धारा 319(2), 61(2), 311 और 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया। पूछताछ के दौरान यश प्रजापति से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्नु अग्रवाल, खुशबू तिवारी, प्रदीप सिंह बोपाराय और मदन सोना को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसिया पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष राघव से आरोपियों की पहचान करवाई गई, जिसमें राघव ने सभी आरोपियों की पुष्टि की। पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक लिया है।
00 गिरफ्तार आरोपी
01  प्रदीप सिंग बोपाराय
पिता: जोगेन्दर सिंग
उम्र: 32 साल
निवासी: मकान नंबर 06, गुरूद्वारा के पास, साकरे मर्गी फार्म, टाटीबंध, थाना आमानाका, रायपुर (छत्तीसगढ़)
02  यश प्रजापति
पिता: अनिल प्रजापति
उम्र: 23 साल
निवासी: सोनडोंगरी, मिडीया कॉलोनी, थाना कबीर नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)
03  मदन सोना
पिता: चिंता सोना
उम्र: 38 साल
निवासी: ज्योति नगर, कोटा, थाना सरस्वतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)
04  खुशबू तिवारी
पति: विनीत तिवारी
उम्र: 33 साल
निवासी: हीरापुर, एलआईजी 386, दुर्गा गार्डन के पास, थाना कबीर नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)
05  अन्नु अग्रवाल
पति: गजेन्द्र अग्रवाल
उम्र: 35 साल
निवासी: डुमर तालाब, सरकारी स्कूल के पास, थाना आमानाका, रायपुर (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *