पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी में दामाद कर रहा था गांजे की तस्करी, उड़ीसा बार्डर में पकड़ाया, डेढ़ क्विंटल गांजा और गाड़ी जप्त

रायपुर। पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद का दामाद सूर्यकांत नंद सारंगढ़ – सरायपाली बॉर्डर में अवैध रूप गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। डोंगरीपाली थाना पुलिस ने इनोबा गाड़ी से 151 किलो गांजा जप्त किया है। गाड़ी पूर्व विधायक के बेटे के नाम पर RTO में रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी DSP है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ में इनोवा गाड़ी से गांजा की तस्करी हो रही है। सूचना पर सारंगढ़ पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर के तीन गांवों में निगरानी टीम तैनात की थी। शनिवार रात झाल गांव के पास सीजी 06 जीवाई 8111 नंबर की गाड़ी को रोका गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। गाड़ी की तलाशी में 151 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये बताई जा रही है। गाड़ी में अवैध रूप से हूटर भी लगाया था। अक्सर बॉर्डर पर हूटर बजाकर गाड़ी पास किया जाता था। पुलिस के अनुसार ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने अभी तक ड्राइवर का पता नहीं लगाया है और किसी को पूछताछ के लिए तलब नहीं किया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी विधायक पुत्र अंकित नंद के नाम पर रजिस्टर्ड है और गांजा की तस्करी दामाद सूर्यकांत नन्द कर रहे थे। पूर्व विधायक के पुत्र की गाड़ी से दामाद द्वारा गांजे की तस्करी करने से स्पष्ट है कि इस धंधे में पूरा परिवार शामिल है। मामले में पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद ने बयान में कहा है कि गाड़ी उनके बेटे अंकित नंद के नाम पर ही रजिस्टर है। मुझे रात 2 बजे घटना की सूचना मिली। गाड़ी 12 बजे से घर पर नहीं थी। बाद में पता चला कि गाड़ी को मेरे दामाद लोकेंद्र चला रहे थे। हमारे पास तीन ड्राइवर हैं लेकिन यह पता नहीं है कि गाड़ी उस वक्त कौन चला रहा था।

Author Profile

नीरजधर दीवान /संपादक - मोबाइल नंबर 8085229794
नीरजधर दीवान /संपादक - मोबाइल नंबर 8085229794

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *