मोमिनपारा में बिक रहा था गौ मांस, 6 आरोपी गिरफ्तार, मांस, तराजू और मांस काटने का औजार जप्त

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में गौ मांस बेचने के आरोप 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आजाद नगर थाना क्षेत्र के मोमिन पारा के एक मकान से मांस बेचने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में गौ मांस, तराजू और काटने का सामान जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना आजाद चौक क्षेत्र के मोमिनपारा में कुछ लोग गौमांस बेच रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल एक मकान में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के कमरे में एक व्यक्ति मौजूद था। पुलिस की टिम को आते देख कई लोग मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम समीर मण्डल बताया। टीम के सदस्यों ने कमरे की तलाशी ली तो भरी मात्र में गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार/चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री मिली। इसके बाद समीर मण्डल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री का काम कर रहा है। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस की टीम ने खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया है। सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का 04 बडा हथियार/चाकू तथा बिक्री रकम नगदी 2550 रूपये जप्त कर थाना आजाद चौक में धारा 299, 325 बी.एन.एस. तथा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 का अपराध पंजीबद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी

01  समीर मण्डल उम्र 36 साल निवासी नंदग्राम मधबापुर ग्राम जे एल नंबर 152 थाना कोतुलपुर जिला बांकुरा कलकत्ता पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता- दरगाह गली मौदहापारा रायपुर।
02  खुर्शीद अली उम्र 30 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली के पास थाना आजाद चौक रायपुर।
03  मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर उम्र 30 साल निवासी डॉ. भागवत क्लिनिक के सामने मोमिन पारा थाना आजाद चौक रायपुर।
04  अशफाक अली उम्र 47 साल निवासी मोमिनपारा जे के किराया भण्डार के सामने थाना आजाद चौक रायपुर।
05  अरमान हैदर उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली हाण्डीपारा थाना आजाद चौक रायपुर।
06  मोह. ईरशाद कुरैशी उम्र 28 साल निवासी बिलाल नगर बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *