ATM से पैसा चोरी करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, शहर में घूम घूमकर कर रहे थे चोरी

बिलासपुर। ATM के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कार से में घुम घुम कर ATM पैसा चोरी कर रहे थे। आरोपियों से 30000 रूपये नगद जप्त किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 11-01-2025 को मंगला निवासी आशीष पंकज कुमार पिता स्व उदित कुमार उम्र 30 साल ने सिविल लाईन थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बापजी पार्क कामर्शिलय काम्पलेक्स में स्थित एसबीआई एटीएम में दोपहर करीब 01.00 बजे पैसा निकालने गया था। ATM से 9500 रूपये निकालने के लिए टाईप किया। पर्ची बाहर आया लेकिन रूपये बाहर नही आया। जब शटर बॉक्स को देखा तो पैसे के निकासी द्ववार पर एक सफेद रंग व नीला रंग का पटटी लगा हुआ दिख रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करने के नियत से पटटी लगाया गया था। प्रार्थी ने डायल 112 एवं एटीएम के टोल फ्री पर सूचना दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान एसीसीयू की टीम और थाना सिविल लाईन पुलिस की सयुक्त टीम ने एमटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज देखा। फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। फूटेज के हुलिया के आधार पर आरोपियो को स्विफ्ट डीजायर कार क्रमांक सीजी 06 जीजेड- 5129 में पुराना बस स्टैण्ड ईमलीपारा में पकडे गये। आरोपियों से ‘पुछताछ करने पर बताया कि महाराणा प्रताप चौक के एसबीआई एटीएम से 10000रू, बापजी पार्क एटीएम मशीन से 9500रू और 5000रू, राजकिशोर नगर के एसबीआई एटीएम से 5500रूपये कुल 30000रूपये एटीएम से चोरी की है। आरोपियों ने बताया कि शटर बॉक्स के उपर नीले रंग की पटटी को चिपका देते थे। फिर ग्राहक का इंतजार करते थे। पैसा पटटी तक आकर फंस जाता था। ग्राहक के जाने के बाद रूपये निकाल लेते थे। आरोपीयो से कुल 30000 रूपये एवं 03 नग पटटी व घटना में प्रयुक्त स्वीट डीजायर कार क्रमांक सीजी 06 जीजेड- 5129 को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपीयो को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :-  1. निलेश चंद्रवंशी पिता राजेन्द्र कुमार उम्र 31 साल निवासी 27 खोली विकास नगर थाना सिविल लाईन
2. विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पिता जगनूराम उम्र 38 साल निवासी मुर्रा भटठी रोड हेमू नगर थाना तोरवा जिला बिलासपुर 3- महेन्द्र कुमार पटेल उर्फ रितेश पिता अशोक पटेल उम्र 28 साल निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ भिलाईगढ
4- योगेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 22 साल निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ भिलाईगढ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *