रायगढ़। शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र में दो बुजुर्गों की हत्या का मामला सामने आया है। इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। मृत दोनो बुजुर्ग रिश्ते में भाई – बहन है। एक का शव घर के आंगन में तो दूसरे का शव घर के बाहर गली में मिली है। पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है।
रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। बीती रात 12 से 12:30 बजे के बीच दो बुजुर्ग भाई-बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल (70) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) के रूप में हुई है। महिला की लाश घर के बाहर गली में पड़ी मिली, जबकि सीताराम का शव घर के अंदर मिला है। माना जा रहा है कि पहले सीताराम जायसवाल की हत्या की गई होगी और महिला भागने के प्रयास में आरोपी उसे दौड़कर गली में मार दिया होगा। घटना कोतवाली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। जिससे पुलिस की पेट्रोलिंग पर साल खड़े हो रहे है। घटना की खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गए।
हत्या की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घर समेत क्षेत्र को सील कर दिया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। पुलिस की डॉग सुराग ढूंढते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंची है।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या में दो लोगों के शामिल होने की संभावना है। हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरFebruary 10, 2025आबकारी विभाग ने पकड़े डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब, तस्करी में पंकज सिंह और जय बघेल का आ रहा है नाम, भूटान के परमिट पर कर रहे थे तस्करी
रायपुरFebruary 10, 2025आयुष्मान योजना में गड़बड़ी, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों में स्वास्थ विभाग की दबिश, 15 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
रायपुरFebruary 10, 2025रायपुर से तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पांच साल से रह रहे थे, बनवा लिए थे आधार कार्ड और वोटर ID, इराक जाने की थी तैयारी
रायपुरFebruary 9, 202556 ब्राह्मण बटुकों का विधि विधान से हुआ उपनयन संस्कार, समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का आयोजन