आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 380 लीटर महुआ शराब और 4 हजार 254 किलो लहान जप्त

बिलासपुर। आबकारी विभाग ने एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही की है। अलग क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में छापामार कार्रवाई करके 380 लीटर महुआ शराब और 4 हजार 254 किलो लहान जप्त किया है।

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही क्षेत्र में अवैध शराब की मांग बढ़ गई है। इसी को देखते हुए महुआ से अवैध शराब बनाने वालों की चांदी हो गई है। गांव गांव में सैकड़ों लीटर अवैध शराब बनाए जा रहे है। इस अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन मे कोटा क्षेत्र के सूदनपारा, लोकबन्ध, केंदा, बिल्हा क्षेत्र के अधोलिया मोहल्ला, बोदरी चकरभाठा सीपत क्षेत्र के ग्राम भिल्मी, बिरकोना, तखतपुर के यदुनंदन नगर, मस्तूरी वृत्त के ग्राम बेल्हा के यदुनंदन नगर में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में निरंजन नेताम पिता स्व.वासुदेव नेताम निवासी सूदनपारा, मोहितराम बंजारे निवासी लोकबंद, सुशीला बाई प्रजापति निवासी केंदा, रामदीन लोधी निवासी बोदरी, सूरज अधोलिया पिता स्व दीप कुमार निवासी बिरकोना, सुमित यादव पिता अशोक यादव निवासी बिरकोना, सत्यम लोनिया पिता मोतीलाल लोनिया निवासी सीपत, बैजनी बाई निवासी बिरकोना, निवासी यदुनंदन नगर के खिलाफ प्रकरण बनाया गया।
ग्राम सूदनपाराथाना कोटा, भीलमीथाना सीपत, बिरकोनाथाना कोनी बेल्हा थाना पचपेड़ी अवधेलिया मोह्हला बोदरी चकरभाटा में कुल 380लीटर महुआ शराब लावारिश हालत में बरामद किया गया। कार्रवाई में अलग अलग स्थानो से 4254kg महुआ लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया। मौके पर अज्ञात की विरुद्ध 34(1)(क)(च)34(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, समीर मिश्रा, छबि पटेल आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, रमेश दुबे, नेतराम बंजारे, ऎश्वर्या मिंज एवं मुख्य आरक्षक अनिल पाण्डे, सुभाष तिवारी, जनक राम जगत, जयशंकर कमलेश, आरक्षक प्रभुवन बघेल, राहुल दुबे, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ड्राइवर संदीप खलखो, जीतेन्द्र शर्मा, ललित सिंह, कृष्णा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *