आबकारी विभाग ने पकड़े डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब, तस्करी में पंकज सिंह और जय बघेल का आ रहा है नाम, भूटान के परमिट पर कर रहे थे तस्करी

बिलासपुर। आबकारी विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपए की विदेशी शराब जप्त की है। कंटेनर के ड्राइवर से जो कागज मिले है वह गोवा से भूटान शराब सप्लाई करने का है। लेकिन ये परमिट नकली बताई जा रही है। इस शराब की तस्करी में पंकज सिंह और जय बघेल द्वारा कराया जा रहा था। विभाग के अधिकारियों ने जिस कंटेनर से शराब लाई जा रही थी उसे भी जप्त कर लिया है।

छत्तीसगढ़ शराब के अवैध कारोबारियों का गढ़ बन चुका है। गांव – गांव में कोचिया अवैध शराब बेच रहा है तो रसूखदार तस्कर विदेशी शराब की तस्करी कर रहे है। लगातार शराब के अवैध कारोबार से शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। यही कारण है कि आबकारी विभाग पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है और सवा करोड़ की विदेशी शराब, कंटेनर और एक क्रेटा कार जप्त की है। कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर छतौना ग्राम में करीब 4 बजे के आस पास एक कंटेनर को घेराबंदी करके पकड़ा गया। जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब गोवा जप्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार ये शराब भूटान ले जाया जा रहा था।

सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कन्टेनर समेत ड्रायवर शिव कुमार सोनी और शराब डिलेवरी करने वाले व्यक्ति रवि शर्मा को पूछताछ के लिये कन्ट्रोल रूम लाया गया।
ड्रायवर शिव सोनी ने बताया कि वह अम्बाला का रहने वाला है। शराब की डिलेवरी करने वाले रवि शर्मा ने जानकारी दी कि वह ग्रेटर नोयडा का रहने वाला है। कन्टेनर और क्रेटा कार की जांच में ब्लेैक डाट कम्पनी की 1000 बोतल से अधिक विदेशी मदिरा को बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब सवा करोड़ रूपयों से अधिक है।
नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि बरामद कन्टेनर हरियाणा का है। मालिक का नाम बलदेव सिंह है और गाड़ी का नम्बर एचआर-68-क्यू 4175 है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिलासपुर में पंकज और जय बघेल के कहने पर ही भूटान की फर्जी परमिट पर शराब बिलासपुर लेकर आए है। दोनो आरोपियों की आबकारी विभाग गंभीरता के साथ तलाश कर रही है। पंकज सिंह का नाम शराब तस्करी में बार बार सामने आ रहा है। जबकि जय बघेल आबकारी विभाग में दो तीन साल पहले सुपरवाइजर का काम कर चुका है। दोनो ने ही भूटान के नाम पर फर्जी परमिट पर गोवा से अंग्रेजी शराब बिलासपुर लेकर आए हैं।
पत्रकारों के सामने मामले का खुलासा करते हुए सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्टेट फ्लाइंग टीम और डिविजनल फ्लाइंग टीम ने जिला आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापामारी को अंजाम दिया है। मुखबीर की सूचना और कलेक्टर आदेश के बाद टीम ने छतौना अमसेना के पास कन्टेनर की छेराबन्दी की और जाती की कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी संदिग्ध है और परमिट भी फर्जी है। साथ ही ब्लैक डाट शराब की बोतलों में भी होलोग्राम नहीं है। इसके बाद ड्रायवर, कन्टेनर, ड्रायवर, डिलेवरी करने वाले व्यक्ति समेत क्रेटा कार को कन्ट्रोल रूम लाया गया। फिलहाल आबकारी विभाग के अधिकारी दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पंकज सिंह और जय बघेल की तलाश में जुट गई है। आबकारी अधिकारियों का कहना कि क्रेटा गाड़ी का उपयोग जगह-जगह शराब उतारने के लिए किया जा रहा था। नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि सम्पूर्ण कार्रवाई में स्टेट फ्लाइंग स्काट टीम, संभागीय टीम और जिला आबकारी टीम की अहम् भूमिका रही है। साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण का विशेष निर्देश रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *