बिलासपुर। यूनिटी हॉस्पिटल में नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आते ही प्रशासन ने नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है। यहां पिछले दिनों एक छात्रा को एनेस्थीसिया दिया गया था जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी। फिर दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।
यूनिटी हॉस्पिटल बिलासपुर के संबंध में स्थानीय मीडिया में खबर प्रकाशित हुई थी कि डॉक्टरों की लापरवाही से एक नर्सिंग छात्रा किरण वर्मा की मौत हो गई है। डाक्टरों लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन के पहले एनेस्थिसिया दिया और चंद मिनट बाद वह कोमा में चली गई। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। नर्सिंग छात्रा किरण वर्मा हॉस्पिटल में थायराइड गांठ की सर्जरी कराने के लिए एडमिट हुई थी। कोमा में जाने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर ने टीम गठित कर जॉच कराने के निर्देश दिए गए है। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर के निर्देश पर प्रकरण की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम में (1) डॉ. अनिल गुप्ता भेषज विशेषज्ञ और सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय बिलासपुर (2) डॉ. विजय मिश्रा नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट (3) डॉ. मनीष श्रीवास्तव ईएनटी विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय (4) डॉ. रेणुका सेमुएल (स्त्रीरोग) सदस्य निरीक्षण दल नर्सिंग होम एक्ट (5) डॉ. उमेश साहू निश्चेतना विशेषज्ञ (6) डॉ. सौरभ शर्मा (सदस्य निरीक्षण दल नर्सिंग होम एक्ट) शामिल है। जांच टिम मामले की जांच कर रही है। जांच टीम ने मामले की जांच कर प्राथिमिक रिर्पोट प्रस्तुत की है और पूर्ण जांच अभी प्रक्रियाधीन है। डॉ. प्रमोद तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच समिति की प्राथमिक रिर्पोट को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने प्रकरण की गंभीरता एवं प्राथमिक जांच रिर्पोट को देखते हुए यूनिटी हॉस्पिटल बिलासपुर में 15 दिन के लिए नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगाने और आपरेशन थियेटर का संचालन करने पर भी रोक लगा दिया है। प्रकरण की पूर्ण जांच उपरांत छ.ग. राज्य उपचर्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 एवं नियम 2013 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। यूनिटी अस्पताल में तत्काल प्रभाव से आगामी 15 दिवस के लिए नये मरीजों को भर्ती किये जाने एवं आपरेशन थियेटर का संचालन बंद कराया गया है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरMarch 13, 2025यूनिटी हॉस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती और ऑपरेशन करने पर रोक, नर्सिंग छात्रा की मौत पर जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
बिलासपुरMarch 13, 2025पथरिया मोड़ में सड़क हादसा, पल्सर के हुए दो टुकड़े, दो युवक लहू लुहान, सिम्स में भर्ती
बिलासपुरMarch 12, 2025होलिका दहन के पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने दिया संदेश
बिलासपुरMarch 12, 2025बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 को, लोक कलाकार चंदन यादव प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम