शिवरीनारायण में पार्षदों ने शराब कोचियों को दी समझाइश, अवैध शराब की बिक्री पर लगा अंकुश

शिवरीनारायण। टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में शासन ने शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर शासकीय शराब दुकान को शहर से हटा दिया गया है। इसी बात का बेजा फायदा उठाते हुए नगर के शराब कोचियों ने नगर में जगह जगह शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। आबकारी व पुलिस विभाग इनके विरूध्द कार्यवाही के प्रति उदासीनता बरत रही थी। जिनके कारण नगर में शराब कोचियों का हौसला काफी बुलंद हो गया था और नगर में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे। इससे नगर का माहौल दुषित हो रहा था। युवा नशे की चपेट में आ रहे थे। लोगों के घरों में लड़ाई झगड़े व कलेश का वातावरण निर्मित हो रहा था। नगर में गुंड़ागर्दी व अपराध बढ़ रहे थे। इन सबसे नगर की जनता काफी परेशान थी। इसीलिए नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान जब अध्यक्ष व पार्षद के प्रत्याशी अपने अपने वार्डों व मोहल्लों में वोट मांगने जा रहे थे तब लोगों ने उन सभी प्रत्याशियों से नगर में शराब की अवैध बिक्री को बंद कराने की मांग करते थे। धीरे-धीरे यह मांग चुनाव का एक प्रमुख मुद्दा बन गया था। यही वजह है कि नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष, पार्षद शपथ ग्रहण करने के पश्चात नगर में शराब की अवैध बिक्री बंद कराने भाजपा व कांग्रेस के पार्षद एकजुट होकर अभियान चला रहे हैं। इसके लिए पार्षदगण नगर के सभी वार्डों में जाकर शराब कोचियों को नगर में शराब की अवैध बिक्री न करने की समझाइश दे रहे है और बेचने पर सख्त कार्रवाई कराने की चेतावनी दे रहे हैं। पार्षदों के इस प्रयास का काफी सकरात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। नगर में शराब की अवैध बिक्री लगभग थम गयी है। इस अभियान के लिए पार्षदों का पहल निश्चित रूप से काफी सराहनीय है। इस अभियान में मुख्य रूप से भाजपा पार्षद विनोद शर्मा, अंकुर गोयल, चेतन सोनी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव केशरवानी, उपाध्यक्ष प्रतिनिध मिलाप साहू, कांग्रेस पार्षद सुधांशु तिवारी, जय केशरवानी, ओम प्रकाश साहू आदि पार्षद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *