बिलासपुर। सिम्स हॉस्पिटल में बटन वाला चाकू लेकर आतंक मचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1 नग बटनवाला चाकू जप्त कर जेल भेज दिया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक – 14/03/2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि कांहा उर्फ अक्षय यादव नाम का व्यक्ति सिम्स परिसर में बटन वाला धारदार चाकू लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है। मुखबीर की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय ने टीम बनाकर सिम्स अस्पताला परिसर में घेरा बंदी की। लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर अंधेरे का फैयदा उठाते हुये कार पार्किंग के तरफ भागने लगा। जिसे थाना प्रभारी और आरक्षकों दौड़कर पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कांहा उर्फ अक्षय यादव पिता संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी चांटीडीह किसानपारा शिव मंदिर के पास थाना सरकण्डा बताया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक बटन वाला धारदार लोहे का चाकू जप्त किया है। जिसके संबंध में धारा 94 बी.एन.एस.एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. – 147 / 25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद कुमार हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धनेश साहू का विशेष योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी