बलौदाबाजार। सुहेला तहसीलदार कुणाल सेवईया को सरकार ने निलंबित कर दिया है। किसान हीरालाल साहू और उसके बेटे ने तहसील कार्यालय में जहर का सेवन कर लिया था। राज्य सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक आदेश जारी कर तहसीलदार को बस्तर मुख्यालय अटैच कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुढ़गहन गांव के किसान हीरालाल साहू अपनी जमीन के कब्जे को लेकर कई महीने से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहा था। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कोई न्याय नहीं मिल रहा था। उल्टा तहसीलदार कुणाल सेवईया ने कथित रूप से धमकी देते हुए जेल भिजवाने तक की धमकी दे दी। उनके इस व्यवहार से आहत होकर हीरालाल साहू ने 12 मार्च को अपने बेटे के साथ तहसील कार्यालय परिसर में ही आत्मघाती कदम उठाते हुए कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था। घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि केवल तहसीलदार के निलंबन से समस्या हल नहीं होगी। किसान को मुआवजा दिया जाए और उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए। तहसील कार्यालय में किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें बार-बार चक्कर ना लगाने पड़े। इस घटना में शामिल अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी