तहसीलदार निलंबित, किसान ने कार्यालय में खा लिया था जहर, कहां का है मामला.., पढ़े खबर…

बलौदाबाजार। सुहेला तहसीलदार कुणाल सेवईया को सरकार ने निलंबित कर दिया है। किसान हीरालाल साहू और उसके बेटे ने तहसील कार्यालय में जहर का सेवन कर लिया था। राज्य सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक आदेश जारी कर तहसीलदार को बस्तर मुख्यालय अटैच कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुढ़गहन गांव के किसान हीरालाल साहू अपनी जमीन के कब्जे को लेकर कई महीने से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहा था। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कोई न्याय नहीं मिल रहा था। उल्टा तहसीलदार कुणाल सेवईया ने कथित रूप से धमकी देते हुए जेल भिजवाने तक की धमकी दे दी। उनके इस व्यवहार से आहत होकर हीरालाल साहू ने 12 मार्च को अपने बेटे के साथ तहसील कार्यालय परिसर में ही आत्मघाती कदम उठाते हुए कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था। घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि केवल तहसीलदार के निलंबन से समस्या हल नहीं होगी। किसान को मुआवजा दिया जाए और उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए। तहसील कार्यालय में किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें बार-बार चक्कर ना लगाने पड़े। इस घटना में शामिल अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *