बिलासपुर। प्रदेश के सवास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का कहना है प्रदेश में जहां कही भी कोई फर्जी डिग्री लेकर इलाज कर रहा है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सिम्स में जो भी डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहा है उसके खिलाफ सबूत दीजिए कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को सिम्स में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है सिम्स में व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक कंसलटेंट की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा एक PRO की भी नियुक्ति की जाएगी। हालांकि PRO नियुक्ति की घोषणा इसके पहले भी कई बार हो चुकी है लेकिन कभी इस पर अमल नहीं हुआ है। सिम्स के सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सिम्स ही नहीं बल्कि प्रदेश के किसी भी हॉस्पिटल में या किसी भी शहर या गांव में कोई फर्जी डिग्री लेकर इलाज कर रहा है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। रही बात सिम्स में फर्जी डिग्री लेकर इलाज करने वालों की आप उन डॉक्टरों का नाम बता दीजिए, उनकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई सबके सामने नहीं बताना चाहता है तो अकेले में चुटका में लिखकर भी फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर के बारे में बता सकता है। हम जांच पड़ताल कर कार्रवाई करेंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 55 पद की स्वीकृति दी गई है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बेहतर बनाने 27 करोड़ 90 लाख रूपए और सिम्स मेडिकल कॉलेज के लिए 1 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गयी है। इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में आवश्यकतानुसार वाटर कूलर, ए.सी. की व्यवस्था करनेे के निर्देश दिए गए हैं। सिम्स अस्पताल में 60 लाख रूपए से एसीएलएस एम्बुलेंस की स्वीकृति दी गयी है। एक सवाल जवाब के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सिम्स अस्पताल का निर्माण सुपर स्पेशिलिटी के पास किया जाएगा। सिम्स भवन के लिए जमीन भी आरक्षित है। शासन स्तर पर सिम्स भवन निर्माण की योजना भी तैयार है। निर्माण 700 करोड़ रूपये खर्च होगा, बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। जल्द ही टेण्डर जारी किया जाएगा। एक सवाल जवाब के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सिम्स अस्पताल का निर्माण सुपर स्पेशिलिटी के पास किया जाएगा। सिम्स भवन के लिए जमीन भी आरक्षित है। शासन स्तर पर सिम्स भवन निर्माण की योजना भी तैयार है। निर्माण 700 करोड़ रूपये खर्च होगा। बजट भी स्वीकृत है। जल्द ही टेण्डर जारी किया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी