बीच बाजार में आरक्षक के साथ मारपीट, सैफुल, जैदूल, ईमरान समेत 6 गिरफ्तार

बिलासपुर। बीच बाजार में आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने आरक्षक का रास्ता रोककर शराब के लिये पैसे मांगे और नहीं देने पर गाली गलौच करने के साथ मारपीट की।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सतीश कुमार लोधी पिता द्वारिका प्रसाद लोधी उम्र 34 साल निवासी परसदा दीनदयाल कालोनी के पीछे थाना सकरी ने कोतवाली थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। अवकाश में होने के कारण वह अपने साथी आंनद वर्मा के साथ खरीददारी करने के लिये बिलासपुर गोल बाजार आया हुआ था। खरीददारी करके वापस लौट रहे थे तभी सदर बाजार मेन रोड सुनयन चश्माघर के सामने सैफुलहक अपने अन्य साथी के साथ उसकी गाडी को ठोकर मार दिया। थोडी दुर जाकर सैफुल हक, मनोज वर्मा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उसका रास्ता रोका और शराब पीने के लिये पैसे मांगे। नहीं देने पर गाली गलौच किया। उसे जान से मारने की धमकी देते हुये राड, स्टील के पाईप हाथ, मुक्का, लात घुसा से मारपीट किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 126 (2), 119 (1), 296, 115(2), 351 (2), 3 ( 5 ) BNS जोडने कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारीयो को अगवगत कराया गया। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय सबाद्रा ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम रवाना कर दबीश दिया गया और 02 आरोपी सैफुलहक एवं मनोज वर्मा को घेरा बंदी कर सदर बाजार बिलासपुर से हिराशत में लिया गया। अन्य फरार आरोपीयो की तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों को उनके निवास से हिराशत में लिया गया है। आरोपी 01 जैदूल हक, 02 हिमेश बैरिसाल 03 अमन हथगेन 04 शेख ईमरान से पूछताछ की गई है। आरोपियों से लोहे का रॉड, लोहे का पाइप और मोटर सायकल जप्त किया गया है। प्रकरण में धारा 191 (2) BNS जोडा गया है। सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी :-
01. जैदूल हक पिता फजलूल हक उम्र 19 साल साकिन करोना चौक सदरबाजार बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासुपर छ.ग.
02. हिमेश बैरिसाल पिता विशाल बैरिसाल उम्र 21 वर्ष निवासी चांटीडीह रामायण चौक सरकण्डा बिलासपुर .
03. अमन हथगेन पिता अमित हथगेन उम्र 19 निवासी बापू खोली नगर मरीमाई मंदिर के पीछे तोरवा बिलासपुर। .
04. शेख ईमरान पिता शेख रमजान उम्र 19 वर्ष निवासी गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी के पास कोतवाली बिलासपुर दिनांक गिर-08-04-25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *