बिलासपुर। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर पहले पत्नी की हत्या की फिर पति खुद ही फांसी गया। पुलिस ने दोनों मामले में मार्ग कायम करके मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 07.04.25 को उमरिया गांव के सरपंच रामेश्वर कुजूर ने पुलिस को मोबाइल से सूचना दी की सुखसिंह बैगा अपनी पत्नी कुंवरिया बाई बैगा की हत्या कर दिया है। उसने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर गुस्से से आग बबूला हो गया। फिर टांगी के बेठ से मारकर पत्नी की हत्या कर दिया है। सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस की टीम तत्काल गांव पहुंची। मौके पर पहुंचकर मृतिका के पुत्र चुन्नीलाल बैगा से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना की पुष्टि की। पुत्र के रिपोर्ट पर मर्ग इंटिमेशन क्र 00/2025 धारा 194 BNSS व अपराध क्र 00/2025 धारा 103(1) BNS कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। SDOP श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। घटना में प्रयुक्त टांगी, खून और मिट्टी लगा बैंठ, सादी मिट्टी, टूटी चूड़ी, रक्तरंजित कपड़े को गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जे में लिया गया। मामले के आरोपी सुखसिंह बैगा घटना को अंजाम देने के बाद आत्मग्लानि में स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसका अलग से मर्ग धारा 194 BNSS क़ायम कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु CHC कोटा भेजा गया है। कार्यवाही में फॉरेन्सिक टीम, SDOP श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.), उप निरीक्षक भावेश शेंडे, ASI मोतीलाल सूर्यवंशी, भरतलाल राठौर, ईश्वर नेताम, अंकित जायसवाल, धीरज जायसवाल, महिला आरक्षक गोमती पेंन्द्रो विशेष योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी