कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस घटना में नहर के तेज बहाव के कारण 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हैं, जबकि 5 लोगों ने नहर से निकलकर अपनी जान बचा ली है। फिलहाल नहर के पानी को कम करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे के पास का है। तकरीबन 12 लोग पिकअप में सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से सवार होकर मुकुंदपुर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताखोर नहर में गिरे लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि 2 बच्चे और 3 महिलाएं तेज बहाव में बहे हैं। फिलहाल सिंचाई विभाग से नहर का पानी कम करने के लिए कहा गया है।
इस वक्त घटना स्थल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। सूचना के अनुसार सिंचाई विभाग ने नहर का पानी कम कर दिया है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द खत्म हो सकता है। बताया जा रहा है कि सभी लोग सक्ती जिले के रेडा गांव के रहने वाले थे और कोरबा जिले के मुकंदपुर छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप वाहन में करीब 12 लोग सवार थे। कुछ लोग तैरकर बाहर भी आ गए हैं। बचकर आए लोगों ने पूछताछ में बताया कि जो लोग गाड़ी में खड़े थे वही लोग पानी में डूब गए हैं।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी