बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को 4 मुस्लिम छात्रों के कारण डेढ़ सौ छात्रों को नमाज पढ़वाना भारी पड़ गया। यूनिवर्सिटी ने उन्हें NSS के समन्वयक पद से हटा दिया है। छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ कोनी थाने में भी शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के NSS के छात्रों का 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक शिवतराई में कैंप आयोजित किया गया था। इस कैंप में विश्विद्यालय के 159 छात्र शामिल हुए थे। इन छात्रों में से केवल 4 छात्र मुस्लिम थे। कैंप के दौरान 30 मार्च को ईद पड़ गई। इसी ईद के त्यौहार के दिन 30 मार्च को सभी छात्रों से प्रो दिलीप झा ने ईद की नमाज पढ़वा दिया। कई छात्र प्रोफेसर के इस निर्णय के खिलाफ थे लेकिन प्रो झा के आदेश के कारण सभी छात्रों को जबरिया नमाज पढ़ना पड़ा। प्रो के इस बर्ताव से छात्र अंदर ही अंदर आक्रोशित थे। यही कारण है कैंप से लौटते हो छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ कोनी थाने में लिखित शिकायत कर दी। मामले में अब पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा है, जिसके आधार पर पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करेगी। इसके पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रो झा को NSS के समन्वयक पद से हटा दिया है। यदि छात्र आंदोलित हुए तो प्रोफेसर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। छात्रों के विरोध के कारण यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी सकते में है क्योंकि उन्हें डर है मामला तुल पकड़ लिया तो न केवल JNU की तरह बवाल हो सकता है। यूनिवर्सिटी भी बदनामी भी हो सकती है। इस मामले यूनिवर्सिटी के कुलपति की भी दिल्ली में पेशी हो सकती है।¹
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी