यातायात पुलिस की कार्रवाई, अब तक 1920 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड, कई वाहनों पर किया गया चलानी कार्रवाई

बिलासपुर। यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और मालिकों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक 1920 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किया जा चुका है। इसके अलावा कई वाहनों पर चलानी कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही विभिन्न सुधारात्मक एवं समाधान कारक प्रयास के माध्यम से जिले में सरल, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
यातायात पुलिस एक तरफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है वहीं ऐसे वाहन चालक जिनके द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके लाइसेंस के निलंबित किए जा रहे है। ताकि ऐसे वाहन चालकों को सबक मिल सके। इसके अलावा यातायात नियमों के विभिन्न धाराओं के तहत सघन कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों के कुछ प्रमुख धाराओं का उल्लंघन करने पर तत्काल ही लाइसेंस नंबर हेतु कार्रवाई की जा रही है। जिसमें कुछ प्रमुख धाराएं हैं रेड लाइट सिगनल जंपिंग 184, तेज गति से वाहन चालन (ओवर स्पीडिंग) 112/183, भार क्षमता से अधिक माल परिवहन (ओवरलोडिंग) 97 (1)/177, मालवाहक वाहन में यात्री परिवहन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना 21(25)/177, मादक द्रव्य या शराब सेवन कर वाहन चालन 185, बिना हेलमेट का वाहन चालन 194 (घ), बिना सीट बेल्ट का वाहन चालन 194 (ख) (1) के तहत चालानी कार्यवाही करने के साथ-साथ वाहन चालक, मालिक के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम सुव्यवस्थित, सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात के तीन प्रमुख सुधारात्मक सिद्धांत को अपनाया जा रहा है। जिसमें इंजीनियरिंग, एजुकेशन एवं एनफोर्समेंट के तहत जहां एक तरफ सड़कों की तकनीकी सुधार के लिए नियमित रूप से संबंधित विभागों को जिसमें एन एच, एन एच ए आई, पी डव्लू डी, एमडीआर के इंजीनियरों को साथ ले जाकर गंभीर दुर्घटना जन्य जगह, मृत्यु कालिक दुर्घटना जन्य जगह का अवलोकन एवं निरीक्षण कराय का रहा है। साथ ही आवश्यक सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी सार्वजनिक जगह पर जाकर लोगों को शिक्षित किया जा रहा है उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। हिदायत, समझाइस के साथ अपील की जा रही है। वहीं अंतिम कार्य के रूप में चालानी कार्यवाही की जा रही है ताकि लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रतिबद्धता का एहसास हो सके। लोग यातायात नियमों के प्रति सजग, सतर्क एवं संवेदनशील बन सके।
यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि सड़कों पर चलते समय सुरक्षा मानकों का अवश्य ध्यान रखें, यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं ताकि यातायात पुलिस बिलासपुर के किसी भी कार्यवाही का सामना उन्हें न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *