सूरजपुर। जिले के भैयाथान तहसील में पदस्थ तहसीलदार संजय राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके ऊपर आरोप है कि एक जीवित महिला को मृत बताकर सौतेले बेटे के नाम पर जमीन का नामांतरण कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार शैल कुमारी दुबे ने 26 मई 2025 को शिकायत प्रस्तुत कर बताया था कि तहसीलदार संजय राठौर ने सांठगांठ करके उन्हें मृत दर्शाते हुए उनकी निजी स्वामित्व की जमीन खसरा क्रमांक 45/3, रकबा 0.405 हे. जिसका रिनंबरिंग में नया खसरा नंबर 344 है, का अवैध तरीके से नामांतरण और विक्रय करा दिया। महिला की शिकायत पर अपर कलेक्टर सूरजपुर एवं तहसीलदार लटोरी की संयुक्त टीम द्वारा जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट क्रमांक 99/अ.कले./2025, दिनांक 09.06.2025 के अनुसार संजय राठौर ने जीवित महिला शैल कुमारी दुबे को मृत बताकर उनकी निजी भूमि का नामांतरण सौतेले पुत्र वीरेन्द्रनाथ दुबे के पक्ष में कर दिया गया। तहसीलदार का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अनैतिक माना गया है। प्रारंभिक जांच में ही श्री राठौर को अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता का दोषी पाया गया। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन माना गया है। यही कारण है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान श्री राठौर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुजगंज नियत किया गया है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरJuly 17, 2025शिक्षक ले रहा था 2 लाख का रिश्वत, पटवारी ने मांगा 20 हजार, दोनो को ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
बिलासपुरJuly 16, 2025बिजली की दर बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन कल, सीएसईबी कार्यालय तिफरा का करेंगे घेराव, तैयारी पूरी, जिलेभर से पहुंचेंगे कार्यकर्ता
बिलासपुरJuly 16, 2025मिनी बस्ती में रातभर चला धरपकड़ : चाकू, चापड़, तलवार और शराब के साथ 9 गिरफ्तार
बिलासपुरJuly 15, 2025ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों के लिए जारी किया गाइड लाइन : ड्रेस जरूरी, नशे की हालत में ड्राइविंग करते पाए गए तो होगी सख्त कार्रवाई